सलमान खान के ‘ना’ कहने के बावजूद भी घर में क्यों हुई इस कंटेस्टेंट की एंट्री? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

बिग बॉस 19 में दर्शकों के चहेते कंटेस्टेंट प्रणित मोरे की घर में दोबारा एंट्री की खबर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. पिछले हफ्ते तबीयत खराब होने के कारण शो से बाहर हुए प्रणित अब एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं.

X
Babli Rautela

मुंबई: पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट प्रणित मोरे को तबीयत खराब होने के कारण घर से बाहर जाना पड़ा था. सलमान खान ने बाकी कंटेस्टेंट्स को बताया था कि प्रणित को मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है और इसलिए उन्हें शो से बाहर भेजा जा रहा है. जब बाकी घरवालों ने पूछा कि क्या प्रणित दोबारा लौटेंगे, तो सलमान ने सिर हिलाकर 'ना' कहा था. हालांकि, तब से ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर थी कि प्रणित को असल में एक सीक्रेट रूम में रखा गया है, जहां उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है.

अब शो से जुड़े कई एक्स पेजों ने दावा किया है कि प्रणित मोरे आज (बुधवार) को बिग बॉस के घर में दोबारा एंट्री करने जा रहे हैं. इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स का उत्साह देखने लायक है. 'किंग प्रणित आ रहे हैं' ट्रेंड पूरे दिन एक्स पर छाया रहा. फैन्स अपने पसंदीदा प्रतियोगी की वापसी से झूम उठे हैं और लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं.

बिग बॉस में हुई इस कंटेस्टेंट की एंट्री

प्रणित के फैन्स ने अपने इमोशन्स ट्वीट्स के जरिए जाहिर किए. एक यूजर ने लिखा, 'पूरा भारत इस पल का इंतज़ार कर रहा है. भावनाएं प्रबल हैं, आंखें नम हैं, दिल धड़क रहा है, किंग प्रणित के आने की इस खबर से उत्साह सातवें आसमान पर है.' वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, 'सिंहासन कभी खाली नहीं था, किंग प्रणित आ रहे हैं.'

एक और फैन ने कहा, 'प्रणित अब सबसे प्रभावशाली, पागल और सबसे ज़्यादा वोट पाने वाले प्रतियोगी बन गए हैं... किंग प्रणित आ रहे हैं.' इन ट्वीट्स से साफ है कि दर्शक प्रणित को सिर्फ एक प्रतियोगी नहीं, बल्कि इस सीजन का सबसे बड़ा स्टार मानते हैं.

प्रणित के बाहर होने से दुखी थे प्रतियोगी

प्रणित के बाहर जाने से गौरव खन्ना और मालती चाहर खासे उदास दिखाई दिए थे. घर के कई सदस्य यह मानते थे कि प्रणित शो की जान हैं और उनके बिना माहौल खाली-सा लग रहा था. अब जबकि उनकी वापसी की खबर पक्की हो चुकी है, दर्शकों के साथ-साथ घरवाले भी बेहद खुश नजर आने वाले हैं. उम्मीद है कि उनकी एंट्री के साथ घर का माहौल फिर से ऊर्जावान और मनोरंजक बन जाएगा.

इस हफ्ते अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और नीलम गिरी नॉमिनेशन में हैं. शुरुआती वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार, नीलम गिरी को अब तक सबसे कम वोट मिले हैं. हालांकि, प्रणित की दोबारा एंट्री से घर की समीकरणें बदल सकती हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस हफ्ते घर से बाहर होता है और कौन प्रणित की वापसी से फायदा उठाता है.