Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है और शो की पहली कंटेस्टेंट बनीं जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर. महज 21 साल की उम्र में अशनूर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार से की थी और झांसी की रानी, साथ निभाना साथिया, बड़े अच्छे लगते हैं, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे पॉपुलर टीवी शोज में अपनी अदाकारी से पहचान बनाई. हाल ही में वह सुमन इंदौरी शो में नजर आई थीं, जो इसी साल अप्रैल में ऑफ-एयर हो गया.
बिग बॉस 19 में जाने से पहले अशनूर कौर ने फ्री प्रेस जर्नल से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी ऑनस्क्रीन मां हिना खान (बिग बॉस 11 फेम) से शो के लिए टिप्स ली थीं.
अशनूर ने कहा, 'जरूर ली थीं. हमारी तीन घंटे तक अच्छी चर्चा हुई, जिसमें उन्होंने मुझे बताया कि क्या करना है और क्या नहीं, और उन्होंने मुझे ढेर सारी सलाह दीं. यहां तक कि रोहन (मेहरा, बिग बॉस 10) भैया से भी. तो, उनसे बात करके बहुत अच्छा लगा क्योंकि मुझे शो के बारे में सीधे अनुभव से जानने का मौका मिला.'
जब अशनूर से उनके पसंदीदा बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे बहुत पसंद है कि हिना दी हमेशा अपने कामों में बहुत साहसी रही हैं और जिस तरह से उन्होंने हमेशा एक फैशन स्टेटमेंट बनाया है. इसलिए, मैं इन दोनों चीजों को आगे भी जारी रखूंगी. इसके अलावा, प्रियंका (चाहर चौधरी) अपने सीज़न में हमेशा अपनी राय खुलकर रखती थीं, और वह एक अकेली खिलाड़ी की तरह थीं, इसलिए मुझे यह बहुत पसंद है.'
इस बार बिग बॉस 19 में कुल 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है. इनमें शामिल हैं, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, बसीर अली, अभिषेक बजाज, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, नतालिया जानोज़सेक और नीलम गिरी आए है.