menu-icon
India Daily

Karan Johar New Series: 'Do You Wanna Partner' में दिखेगा तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी का स्वैग, करण जौहर ने की नई सीरीज की अनाउसमेंट

करण जौहर ने अपनी नई वेब सीरीज 'डू यू वॉना पार्टनर' की अनाउसमेंट कर दी है. यह सीरीज उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के डिजिटल विंग धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत बनाई जा रही है. सीरीज में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी मुख्य किरदारों में नजर आएंगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Karan Johar New Series
Courtesy: social media

Karan Johar New Series: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने अपनी नई वेब सीरीज 'डू यू वॉना पार्टनर' की अनाउसमेंट कर दी है. यह सीरीज उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के डिजिटल विंग धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत बनाई जा रही है. सीरीज में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी मुख्य किरदारों में नजर आएंगी.

करण ने सोशल मीडिया पर सीरीज का पहला पोस्टर शेयर किया, जिसमें दोनों अभिनेत्रियां स्टाइलिश अंदाज में दिख रही हैं. यह सीरीज 12 सितंबर 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज के पहले पोस्टर को देखकर साफ पता चल रहा है कि दोनों ही हसीनाएं धमाल मचाने वाली हैं.

करण जौहर ने की नई सीरीज की अनाउसमेंट

'डू यू वॉना पार्टनर' एक मजेदार और आधुनिक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है, जो दो दोस्तों, शिखा और अनाहिता की कहानी बयां करती है. तमन्ना और डायना इन किरदारों को निभा रही हैं, जो मिलकर एक क्राफ्ट बीयर स्टार्टअप शुरू करती हैं. यह कहानी पुरुष-प्रधान शराब उद्योग में उनकी मेहनत, जुनून और देसी जुगाड़ को दर्शाती है.

'Do You Wanna Partner' में दिखेगा तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी का स्वैग

सीरीज में कॉमेडी, भावनाओं और महत्वाकांक्षा का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा. शहरी जीवन की उथल-पुथल के बीच यह जोड़ी अपने सपनों को पूरा करने के लिए नियम तोड़ती और अनोखे अंदाज में चुनौतियों का सामना करती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

सीरीज में तमन्ना और डायना के अलावा जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसका निर्देशन कोलिन डी कुन्हा और अर्चित कुमार ने किया है, जबकि लेखन नंदिनी गुप्ता, आरश वोरा और मिथुन गंगोपाध्याय ने किया है. करण जौहर ने कहा, 'यह सीरीज नई पीढ़ी की महिला उद्यमियों की हिम्मत और जुनून को दर्शाती है. यह मजेदार, भावुक और भारतीय जुगाड़ की भावना से भरी है.'