menu-icon
India Daily

बिग बॉस के घर से बेघर होते ही अशनूर कौर ने कसा शो पर तंज? 'अनफेयर' एविक्शन पर दिया जवाब

बिग बॉस 19 से अचानक हुए अपने एविक्शन पर अशनूर कौर ने पहली बार खुलकर बात की. इंस्टाग्राम लाइव में उन्होंने फैंस के 'अनफेयर' कहने वाले कमेंट्स पर रिएक्शन दिया और कहा कि यह पल उनके लिए भी परेशान करने वाला था.

babli
Edited By: Babli Rautela
बिग बॉस के घर से बेघर होते ही अशनूर कौर ने कसा शो पर तंज?  'अनफेयर' एविक्शन पर दिया जवाब
Courtesy: X

बिग बॉस 19 से हाल ही में बाहर हुईं अशनूर कौर ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान पहली बार अपने एविक्शन पर खुलकर बात की. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अशनूर ने अपनी भावनाएं शेयर करते हुए कहा कि फैंस उनका कितना सपोर्ट कर रहे हैं, इसे देखकर वह भावुक हो जाती हैं. लाइव में एक फैन ने पूछा कि क्या वह 7 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगी. इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'हां, मैं फिनाले में आऊंगी.'

इसी बीच एक फैन ने उनके एविक्शन को अनफेयर बताया. इस पर अशनूर ने शांत भाव से कहा, 'जो हुआ सो हुआ, उसको बदल नहीं सकते. शो चलता रहता है. फिनाले तक पहुंचना अच्छा लगता लेकिन यह ठीक है. यह मेरे लिए भी डिस्टर्बिंग था.' उनकी इस बात ने साफ कर दिया कि अचानक हुए एविक्शन ने उन्हें अंदर से झकझोर दिया था.

बिग बॉस से बाहर होते ही अशनूर कौर

अशनूर ने बताया कि वह पूरे 14 हफ्ते तक फैंस से दूर थीं. बाहर आने के बाद जब उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव किया तो उनकी आवाज में भावुकता साफ झलक रही थी. उन्होंने कहा, '14 हफ्ते आपसे दूर. मैं आपसे बात नहीं कर पाई. लेकिन आज लाइव आने का मेरा कारण आपको यह बताना है कि अभी मैं ठीक हूं. एविक्शन बहुत अचानक हुआ था लेकिन आपके प्यार ने मुझे संभाल लिया.' उन्होंने कहा कि वह अब शांति में हैं और मानसिक रूप से बेहतर महसूस कर रही हैं.

फिनाले से पहले निकाले जाने पर जताया दुख 

अशनूर ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'कुछ ही दिन बचे थे फिनाले में. बुरा लगा, दुख हुआ. लेकिन जो किस्मत में था वही हुआ.' उन्होंने बताया कि जिस तरह फैंस ने उनके लिए प्यार और सपोर्ट दिखाया है, वह उनके लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं इतने प्यार से. मैं आपके सभी एडिट्स देखना चाहती हूं.'

बिग बॉस के एक टास्क के दौरान तान्या मित्तल के साथ हुए विवाद में अशनूर ने अनजाने में लकड़ी का तख्ता फेंक दिया था. यह तख्ता तान्या के चेहरे पर लगा. वीकेंड का वार में सलमान खान ने इसे नियम उल्लंघन माना और अशनूर को बाहर कर दिया. हालांकि फैंस की राय अब भी यही है कि यह एविक्शन अनफेयर था क्योंकि यह जानबूझकर नहीं हुआ था.