menu-icon
India Daily

1 दिसंबर को बदल जाएगा कई राशियों का भाग्य, चंद्रमा बनाएगा शुभ योग, जानें अपना राशिफल

1 दिसंबर 2025 का राशिफल बताता है कि वृषभ, सिंह और तुला समेत कई राशियों को आज शुभ योग का लाभ मिलेगा. चंद्रमा के मेष राशि में गोचर से कई जातकों को करियर, धन और पारिवारिक मामलों में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj ka Rashifal
Courtesy: India Daily

1 दिसंबर का दिन कई राशियों के लिए सौभाग्य लेकर आया है. चंद्रमा के रेवती नक्षत्र से मेष में गोचर और गुरु के शुभ योग के कारण वृषभ, सिंह और तुला राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आइए जानें किस राशि का दिन कैसा बीतेगा.

 मेष राशि

आज चंद्रमा द्वादश भाव में है इसलिए खर्च बढ़ सकता है. मानसिक तनाव भी संभव है. सेहत का ध्यान रखें और अधिकारियों से बहस से बचें. दिन का दूसरा भाग राहत देगा.

  • भाग्य 81 प्रतिशत
  • उपाय श्रीकृष्ण की पूजा और गीता के तीसरे अध्याय का पाठ करें.

 वृषभ राशि

वृषभ जातकों के लिए दिन बेहद शुभ है. नौकरी में अनुकूलता मिलेगी. महिलाओं और अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. अधूरा काम पूरा होगा.

  • भाग्य 85 प्रतिशत
  • उपाय मंदिर में गीता का दान करें.

 मिथुन राशि

आर्थिक मामले में सावधानी रखें क्योंकि खर्च बढ़ सकता है. अचानक काम आने से प्लान बदल सकते हैं. बिजनेस में दूसरे हिस्से में लाभ रहेगा.

  • भाग्य 83 प्रतिशत
  • उपाय गायत्री मंत्र का जप करें.

 कर्क राशि

चंद्रमा शनि से पीड़ित है इसलिए जोखिम न लें. नौकरी में कठिनाई आ सकती है. दूसरों के मामलों से दूर रहें. धर्म कर्म और दान में लाभ मिलेगा.

  • भाग्य 82 प्रतिशत
  • उपाय गीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करें.

 सिंह राशि

सरकारी नौकरी या क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को आज बड़ा अवसर मिल सकता है. उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों को सफलता मिलेगी.

  • भाग्य 87 प्रतिशत
  • उपाय विष्णु पूजा करें और फल का दान दें.

 कन्या राशि

काम का दबाव रहेगा लेकिन आलस छोड़कर मेहनत करेंगे तो लाभ मिलेगा. व्यवसाय और बैंकिंग कार्य में फायदा. बीमार लोगों की सेहत सुधरेगी.

  • भाग्य 84 प्रतिशत
  • उपाय गणेश जी को सिंदूर और दूर्वा अर्पित करें.

 तुला राशि

तुला जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. बुद्धि से उलझे काम हल होंगे. बिजनेस में लाभ. लव लाइफ भी अनुकूल.

  • भाग्य 86 प्रतिशत
  • उपाय श्रीकृष्ण चालीसा का पाठ करें.

 वृश्चिक राशि

आर्थिक मामलों में फायदा मिलेगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. लव लाइफ में मतभेद संभव. संतान से चिंता हो सकती है.

  • भाग्य 84 प्रतिशत
  • उपाय विष्णु पूजा करें और तुलसी अर्पित करें.

 धनु राशि

अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा. लव लाइफ में सकारात्मक फैसला ले सकते हैं. भाई बहनों का सपोर्ट मिलेगा.

  • भाग्य 83 प्रतिशत
  • उपाय श्रीविष्णु चालीसा का पाठ करें.

 मकर राशि

आज कार्यक्षेत्र में उन्नति का योग है. लाभदायक डील मिलेगी. प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

  • भाग्य 83 प्रतिशत
  • उपाय शिवजी का दूध से अभिषेक करें.

 कुंभ राशि

आज मानसिक उलझनें बढ़ सकती हैं. नौकरी में परेशानी आएगी. विरोधियों से सावधान रहें. जल्दबाजी में निर्णय न लें.

  • भाग्य 82 प्रतिशत
  • उपाय श्रीरामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें.

मीन राशि

कमाई के साथ खर्च भी रहेगा. नौकरी में महत्वपूर्ण मौका मिल सकता है. शिक्षा और प्रबंधन क्षेत्र में उन्नति. बच्चों की सेहत की चिंता हो सकती है.

  • भाग्य 84 प्रतिशत
  • उपाय श्रीकृष्ण चालीसा का पाठ करें.