Bigg Boss 18 Hema Sharma: बिग बॉस 18 के घर से हाल ही में बाहर हुई हेमा शर्मा ने शो से बाहर होते ही हर तरफ सुर्खियां बटोरीं. जब एक्ट्रेस बिग बॉस के घर के अंदर थी, तो उनके पति गौरव शर्मा ने उन पर अपने बेटे से मिलने के बदले में 2 BHK मांगने का आरोप लगाया था. हालांकि एक्ट्रेस ने घर से बाहर होते ही इन अफवाहों को खारिज कर दिया और अपने एक्स पति गौरव के शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का खुलासा किया.
फ्री प्रेस जर्नल के साथ एक खास बातचीक में दबंग 3 एक्ट्रेस ने अपनी दो असफल शादियों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे वह अब अपने दोनों बच्चों के लिए जीवन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझ पर लगाए गए आरोपों में मुझे 'गोल्ड डिगर' कहा गया है, कहा गया है कि मैंने पैसे के लिए शादी की है, मैं कहना चाहती हूं कि मैं आज अपने दोनों बेटों की परवरिश खुद कर रही हूं और मैं यह किसी सहानुभूति को पाने के लिए नहीं कह रही हूं. मैं बस इतना चाहती हूं कि जिस हेमा शर्मा को आप सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, जिस महिला को आपने बिग बॉस में देखा, उसकी जिंदगी के पीछे की सच्चाई सभी को पता चले.'
हेमा शर्म ने बातचीत में कहा कि, 'यह मेरी सच्चाई है. हालांकि, मैं बहुत मेहनत कर रही हूं और मैं ऐसा करना जारी रखूंगी और ज्यादा कमाऊंगी ताकि अपने बच्चों के साथ-साथ मैं जरूरतमंद बच्चों की देखभाल कर सकूं और लोगों के जीवन को अच्छे तरीके से प्रभावित कर सकूं. मुझे अपनी जिंदगी पर तरस नहीं आता, मैं आज सिर्फ अपने बारे में बोलना चाहती थी. मैं अपनी शर्तों पर जीती हूं और अपने बच्चों की परवरिश खुद कर रही हूं.'
हेमा आगे बताती हैं कि वह अपने परिवार और ससुराल वालों से संपर्क में नहीं हैं और कहती हैं, 'ना मेरा मायका है, ना मेरा ससुराल है. दोनो पति आए, शादी की, अपनी मर्जी से सब कुछ किया और सब कुछ छीन कर भाग गए, और दो बच्चे मेरे पास छोड़ गए. मेरे ऊपर 2.5 करोड़ का इल्जाम है. जो औरत के ऊपर इतने पैसे का इल्जाम है, वो अपने सोने के झुमके बेचती फिर रही है अपना किराया देने के लिए.'
इससे पहले मीडिया से बात करते हुए, हेमा ने अपना किराया चुकाने के लिए अपनी सोने की बालियां बेचने का भी खुलासा किया था और कहा था कि बिग बॉस के बाद का जीवन गुलाबों का बिस्तर नहीं है, जैसा कि उनके पति गौरव सोचते हैं.