menu-icon
India Daily

IND vs SA 2nd T20I: आज इस धुरंधर का डेब्यू कराएंगे सूर्या? तलवार की तरह चलाता है बल्ला

IND vs SA 2nd T20I Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज दूसरा टी20 मैच खेला जाना है. भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
South Africa vs India 2nd T20I
Courtesy: Twitter

IND vs SA 2nd T20I Playing XI: इन दिनों भारत और दक्षिण अफ्रीका के  बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. पहला मुकाबला भारत ने 61 रनों से जीता था, आज दूसरा मैच होना है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक कमाल का खेल दिखाया है. डरबन में हुए पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें संजू सैमसन का शतक मुख्य आकर्षण रहा. उन्होंने सैमसन ने मात्र 50 गेंदों में 107 रन बनाए, जिससे टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. अब दूसरा टी20 मैच रविवार यानी आज गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज स्टेडियम में खेला जाएगा. सूर्या प्लेइंग 11 में एक नए खिलाड़ी का डेब्यू करा सकते हैं.

क्या दूसरे मैच में रमनदीप को मिलेगा मौका?

दूसरे टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में रमनदीप सिंह का डेब्यू करा सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि रमनदीप को रवि बिश्नोई की जगह शामिल किया जा सकता है. अगर कप्तान सूर्या दो स्पिनरों के बजाय एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ खेलने का फैसला करते हैं, तो अक्षर पटेल का टीम में बने रहना तय है. रमनदीप सिंह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हैं. इसलिए उन्हें इस सीरीज में डेब्यू मिलना तय माना जा रहा है.

भारत की नजर दक्षिण अफ्रीका में चौथी सीरीज जीत पर

टीम इंडिया अब तक दक्षिण अफ्रीका में 2006, 2011 और 2018 में तीन सीरीज जीत चुकी है.  2012 में मेजबान टीम को जीत मिली थी, 2023 में सीरीज बराबरी पर छूटी थी. गकेबेहरा में भारतीय टीम टी20 में पहली दर्ज करने उतरेगी, क्योंकि पिछली बार साल 2023 में यहां खेलते हुए टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 

दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.