Avinash Mishra Slams Pakistani Actress: 'बिग बॉस 18' के पॉपुलर कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान पर 'ऑपरेशन सिंदूर' पर उनकी 'भारत विरोधी' टिप्पणी के लिए हमला बोला है. 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत द्वारा 7 मई को शुरू किया गया एक मिशन है, जिसके दौरान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी लॉन्च पैड को निशाना बनाया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी.
इस पाक एक्ट्रेस पर क्यों भड़क गए अविनाश मिश्रा?
माहिरा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को 'शर्मनाक' बताते हुए कहा- 'भारत, तुम्हारा युद्ध और नफरत फैलाने वाला बयान कई सालों से जारी है... तुम आधी रात को शहरों पर हमला करते हो और इसे जीत कहते हो? शर्म आनी चाहिए.' जवाब में अविनाश ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तानी अभिनेत्री की आलोचना की और उन्हें चेतावनी दी कि तनाव कम होने के बाद वह भारत में काम की तलाश न करें.

mahira khan post social media
उन्होंने लिखा- 'ओ माहिरा दीदी पाकिस्तान को दोष देने की जरूरत नहीं है हमने, सबूत पूरी दुनिया ने देख लिए हैं. बस अब ठीक होने के बाद हमारे भारत में काम मांगने मत आना. लेकिन अपने देश की तरफ से तारीफ करने के लिए यहां कुछ सेलेब्स अपने रीच और फॉलोअर्स की गिनती में गद्दार बन गए हैं लेकिन टेंशन नहीं बाद में उनका नंबर भी लगेगा.'
अपने देश के लिए खड़े न होने पर लगाई भारतीय अभिनेताओं की क्लास
उन्होंने भारतीय अभिनेताओं पर अपने देश के लिए खड़े न होने और ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में न बोलने के लिए भी निशाना साधा. अविनाश ने लिखा- 'सीमा पार से आए सेलिब्रिटीज जिन्होंने भारतीय दर्शकों के दम पर अपनी प्रसिद्धि बनाई. अब आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई को 'शर्मनाक' कह रहे हैं.'
'हमारे सेलिब्रिटीज अब कहां हैं?'
अविनाश ने आगे कहा- 'हमारे सेलिब्रिटीज अब कहां हैं? अगर आप अपने 'ब्रांड' या फॉलोअर्स की संख्या की वजह से अपने देश के लिए नहीं बोल सकते, तो कभी भी भारत के लिए खड़े रहने का दिखावा न करें. चुप्पी साधना काफी नहीं है, यह कायरता है.' बता दें कि 8 मई को ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों माहिरा खान और फवाद खान की कड़ी आलोचना करते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग की गई.