Shiv Sena MP Slams Bollywood Filmmakers: भारतीय सेना का हालिया सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पूरे देश की नजरे टिकी हुई है. अब शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने के नाम पर फिल्म टाइटल रजिस्टर करने की जल्दबाजी के लिए बॉलीवुड फिल्म मेकर और प्रोडक्शन हाउस की कड़ी निंदा की है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) के पास 15 से अधिक फिल्म मेकर और स्टूडियो ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल के लिए आवेदन जमा किए हैं.
प्रियंका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, 'बेशर्म गिद्ध', जिससे बॉलीवुड की इस हरकत पर उनकी तीखी नाराजगी साफ झलकती है. यह बयान फिल्म इंडस्ट्री के उस रवैये की आलोचना करता है, जो राष्ट्रीय महत्व की घटनाओं को तुरंत व्यावसायिक अवसर में बदलने की कोशिश करता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल के लिए पहला आवेदन फिल्म मेकर महावीर जैन की प्रोडक्शन कंपनी ने जमा किया. इसके बाद मधुर भंडारकर, अशोक पंडित, और प्रमुख प्रोडक्शन हाउस जैसे टी-सीरीज, जी स्टूडियो, जॉन अब्राहम का प्रोडक्शन हाउस, और आदित्य धर (यामी गौतम के पति) के बैनर ने भी आवेदन दाखिल किए. कुल मिलाकर, IMPPA के पास 25 से ज्यादा आवेदन पहुंच चुके हैं, जो इस टाइटल की पॉपुलैरिटी को दर्शाता है.
Shameless vultures. pic.twitter.com/GHFSKBFdS2
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 9, 2025Also Read
- Trains From Jammu: जम्मू-उधमपुर से दिल्ली के लिए भारतीय रेलवे चलाएगा तीन स्पेशल ट्रेनें, पाकिस्तान के नापाक इरादे को देखते हुए लिया फैसला
- क्या भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हो गया शुरू? जानें कौन करेगा इसका ऑफिशियल ऐलान, ये होती है प्रक्रिया
- IPL 2025: लखनऊ-बेंगलुरु के बीच होने वाला मुकाबला भी होगा रद्द! आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने दी बड़ी जानकारी
शुरुआती खबरों में यह भी दावा किया गया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ट्रेडमार्क कराने की कोशिश की थी. हालांकि, रिलायंस ने इन दावों का खंडन करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि वे इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हैं और विवाद से खुद को अलग कर रहे हैं.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सशस्त्र बलों का एक उच्च जोखिम वाला सैन्य अभियान था, जो 7 मई 2025 को पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए शुरू किया गया. यह अभियान 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग, ज्यादातर पर्यटक, मारे गए थे. इस मिशन को रणनीतिक और नैतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है, जिसने सीमा पार आतंकी खतरों को बेअसर किया.