menu-icon
India Daily

'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ इस एक्ट्रेस ने उगला जहर, ऐसा पोस्ट किया शेयर सोशल मीडिया पर छिड़ गई तीखी बहस

'तुर्की थारक्कम' और 'गैंग्स ऑफ 18' के लिए मशहूर मलयालम एक्ट्रेस अमीना निजाम सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. हाल ही में पहलगाम हमले और उसके बाद जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बारे में उनके बयानों के बाद नेटिजेंस उन्हें राष्ट्र-विरोधी कह रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Operation Sindoor
Courtesy: social media

Operation Sindoor: 'तुर्की थारक्कम' और 'गैंग्स ऑफ 18' के लिए मशहूर मलयालम एक्ट्रेस अमीना निजाम सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. हाल ही में पहलगाम हमले और उसके बाद जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बारे में उनके बयानों के बाद नेटिजेंस उन्हें राष्ट्र-विरोधी कह रहे हैं.

'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ एक्ट्रेस ने उगला जहर

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया कि उन्हें इस बात पर शर्म आती है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में लोगों को मारा. वह शांति का पाठ पढ़ा रही थीं, लेकिन ऐसा लगता है कि वह इस तथ्य को नजरअंदाज कर रही हैं कि भारत में भी निर्दोष लोग मारे गए.

actress post

actress post social media

उनकी कड़ी आलोचना की गई और लोगों ने कहा कि उन्हें काम नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि वह ऐसी राय रखती हैं. युद्ध और उसके परिणामों के बारे में ऐसी सोच रखना जरूरी है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत ने पाकिस्तान द्वारा वित्तपोषित आतंकवादियों के कई हमलों को झेला है.

एक्ट्रेस के फैंस ने यूं किया रिएक्ट

यहां तक ​​कि उनके फैंस ने भी कहा कि युद्ध समाधान नहीं है, लेकिन भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़े रहना और एकजुट होना सबसे जरूरी है. ऐसे समय में पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ सहानुभूति रखना बुद्धिमानी नहीं है. हालांकि कुछ लोगों ने पूरे केरल राज्य और वहां के फिल्म उद्योग पर हमला किया जो अनुचित भी है क्योंकि उद्योग के अधिकांश कलाकारों ने भारतीय सेना का समर्थन किया था.

'युद्ध से शांति नहीं आती है और न ही हत्या से'

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की खबर आने के बाद, कई जानी-मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर सरकार के फैसले का समर्थन किया. हालांकि अमीना नजीम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सरकार की निंदा करते हुए एक बयान पोस्ट किया. उनके बयान में लिखा था- 'हां, मुझे शर्म आती है कि हमारे देश ने हत्या को समाधान के रूप में चुना, जबकि अभी भी कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं और देश की आर्थिक स्थिति सबसे खराब है. याद रखें कि युद्ध से शांति नहीं आती है और न ही हत्या से. मैं इसका समर्थन नहीं करती.'