menu-icon
India Daily

Bigg Boss 18: सलमान खान ने अविनाश को दिया रियलिटी चेक, गुस्से में आए सलमान

हाल ही में 'बिग बॉस 18' का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान की गुस्से से भरी हुई प्रतिक्रिया ने सभी को चौंका दिया. इस प्रोमो में एक टास्क के दौरान घर के सदस्य चाहत और अविनाश के बीच तीखी बहस होती है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
salman khan
Courtesy: x

हाल ही में 'बिग बॉस 18' का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान की गुस्से से भरी हुई प्रतिक्रिया ने सभी को चौंका दिया. इस प्रोमो में एक टास्क के दौरान घर के सदस्य चाहत और अविनाश के बीच तीखी बहस होती है. चाहत ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर अविनाश को बर्तन धोने के लिए कहेंगे तो वह उसे चाट-चाट कर धोएंगे. यह सुनकर अविनाश ने पलटते हुए चाहत को 'गंवार' कह दिया.

चाहत ने भी जवाब दिया और कहा, 'फिर लोग कहते हैं गंवार.' चाहत के इस जवाब ने हालात को और गर्मा दिया, और इससे सलमान खान का गुस्सा भड़क गया. सलमान ने फौरन अपनी प्रतिक्रिया दी और पूछा, 'ये गंवार क्या है? ये कैसी भाषा है? क्या बदतमीजी है?' सलमान के इस सवाल का जवाब अविनाश ने दिया, लेकिन वह और भी विवादित हो गया. अविनाश ने कहा, 'जो यहां पर हरकत कर रही है, वो क्या पढ़े-लिखे लोग करते हैं?' 

सलमान ने भी अविनाश पर कसा तंज

यहां तक कि सलमान ने भी अविनाश को तंज कसते हुए कहा, 'आप पढ़े-लिखे हो?' इसके बाद अविनाश ने कहा, 'एक लेवल क्रॉस कर देते हैं.' सलमान ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'आपने भी इस घर में बहुत सारे लेवल क्रॉस किए हैं.' इस तरह से सलमान ने अविनाश को तगड़ा रियलिटी चेक देते हुए साफ कर दिया कि बिग बॉस के घर में किसी को भी अपनी सीमाओं का उल्लंघन नहीं करना चाहिए.

कलर्स चैनल ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा, 'सलमान ने दिया अविनाश को रियलिटी चेक.' इस प्रोमो के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. दर्शकों का कहना है कि सलमान खान ने सही समय पर अपनी प्रतिक्रिया दी और यह साबित किया कि बिग बॉस के घर में किसी भी सदस्य को अपमानजनक भाषा या आचरण की अनुमति नहीं है.

बिग बॉस 18 में इस तरह के विवादों का सामने आना कोई नई बात नहीं है. हर सीजन में घरवालों के बीच तकरार होती है, लेकिन सलमान खान का गुस्सा और उनका कंट्रोल शो के माहौल को और दिलचस्प बना देते हैं. अब यह देखना होगा कि आगे इस विवाद का क्या असर पड़ेगा और क्या अविनाश अपनी भाषा में बदलाव लाते हैं या नहीं.