फिल्म इंडस्ट्री में सुपरहीरो यूनिवर्स का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. निर्देशक प्रशांत वर्मा के प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की नई फिल्म 'महाकाली' ने गुरुवार को फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस भूमि शेट्टी का पहला लुक रिलीज किया, जिसमें वे 'महा' के रूप में नजर आ रही हैं. यह लुक देखते ही दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया.
अगर आप नहीं जानते, तो बता दें कि 'महाकाली' PVCU का हिस्सा है. यह यूनिवर्स 'हनु-मान' जैसी सुपरहिट फिल्म से शुरू हुआ था. अब 'महाकाली' अगला चैप्टर लेकर आ रही है. फिल्म की शूटिंग पहले ही 50 फीसदी से ज्यादा पूरी हो चुकी है. फिलहाल हैदराबाद में एक भव्य सेट पर शूटिंग चल रही है. यह सेट खास तौर पर फिल्म के लिए बनाया गया है, जो दर्शकों को ग्रैंड विजुअल्स का वादा करता है.
लुक शेयर करते हुए प्रशांत वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'ब्रह्मांड की रचना की कोख से जागृत हो रही है सबसे क्रूर सुपरहीरो! 'हनु-मान' के यूनिवर्स से अगली शक्ति जाग रही है – 'महाकाली'... #BhoomiShetty को #Mahakali की मुख्य लीड के रूप में पेश करते हुए 'भूमि शेट्टी का यह लुक बेहद पावरफुल है. वे देवी काली के अवतार में नजर आ रही हैं, जो गुस्से और शक्ति से भरी हुई लगती हैं.'
FROM THE UNIVERSE OF 'HANU-MAN'... THE NEXT FORCE AWAKENS – 'MAHAKALI'... Introducing #BhoomiShetty as the main lead of #Mahakali.
The film has already completed over 50% of its shoot and is presently being filmed on a grand set specially constructed in #Hyderabad.#Mahakali… pic.twitter.com/Ainrw3gCpN
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 30, 2025
फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ ला रहे हैं. कोई कह रहा है, 'यह सुपरहीरोइन रॉक करेगी!' तो कोई उत्सुक है कि कहानी क्या होगी. फिल्म की कहानी, कॉन्सेप्ट और क्रिएशन प्रशांत वर्मा ने किया है. निर्देशन पूजा कोल्लुरु के हाथों में है, जो अपनी डेब्यू फिल्म से धमाका करने को तैयार हैं. प्रोडक्शन RKD स्टूडियोज के बैनर तले हो रहा है. प्रोड्यूसर्स रिवाज दुग्गल और आरके दुग्गल हैं.
PVCU अब तेजी से फैल रहा है. 'हनु-मान' की सफलता के बाद 'महाकाली' उम्मीदें बढ़ा रही है. यह फिल्म महिला सुपरहीरो पर फोकस करेगी, जो भारतीय मिथोलॉजी से इंस्पायर्ड है. देवी काली की शक्ति को मॉडर्न टच के साथ पेश किया जाएगा. शूटिंग की रफ्तार देखते हुए जल्द ही और अपडेट्स आने वाले हैं.
क्या यह फिल्म 'हनु-मान' को पीछे छोड़ पाएगी? देखते हैं!'महाकाली' एक्शन, ड्रामा और मिथोलॉजी का परफेक्ट ब्लेंड promete करती है. भूमि शेट्टी, जो टीवी और साउथ फिल्मों में पहले से पॉपुलर हैं, इस रोल से बड़ा ब्रेक लेने वाली हैं. उनके फैंस उत्साहित हैं कि वे सुपरहीरो बनकर स्क्रीन पर तहलका मचाएंगी.