menu-icon
India Daily

'शिरडी के साईं बाबा' के इलाज में मदद कर ट्रोल हुईं रिद्धिमा साहनी, ट्रोलर्स को दिया सॉलिड जवाब

शिरडी के साईं बाबा का किरदार निभा चुके दिग्गज अभिनेता सुधीर दलवी गंभीर रूप से बीमार हैं और मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने उनकी मदद की, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

babli
Edited By: Babli Rautela
Sudhir Dalvi Hospitalised -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: दिग्गज एक्टर सुधीर दलवी, जिन्होंने 1977 की क्लासिक फिल्म शिरडी के साईं बाबा में अमर किरदार निभाया था, फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. 86 साल के एक्टर को सेप्सिस संक्रमण के कारण गंभीर जटिलताओं के चलते भर्ती कराया गया है.

उनकी पत्नी सुहास दलवी ने बताया कि उन्हें अक्टूबर के पहले हफ्ते में तेज दर्द और शरीर की गतिशीलता खत्म होने की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने संक्रमण की पुष्टि करते हुए उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती किया.

इलाज में बढ़ते खर्च की वजह से परिवार ने की मदद की अपील

सुधीर दलवी के परिवार ने अब तक करीब 10 लाख रुपये खर्च किए हैं, जबकि डॉक्टरों का कहना है कि इलाज का कुल खर्च 15 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. उनकी पत्नी ने कहा, 'हम मध्यमवर्गीय परिवार से हैं. हमारे पास सीमित बचत है. एक्टरओं को पेंशन जैसी सुविधाएं नहीं मिलतीं. हम सभी से मदद की अपील करते हैं ताकि सुधीर जी जल्द स्वस्थ हो सकें.' परिवार ने फिल्म इंडस्ट्री से भी आर्थिक सहायता मांगी है, ताकि इलाज जारी रखा जा सके.

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने दी आर्थिक मदद

इस बीच, रिद्धिमा कपूर साहनी ने सुधीर दलवी की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. एक पपराज़ी पेज द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो पर उन्होंने लिखा, 'हो गया. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.' हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने उन्हें ‘फ़ुटेज लेने’ का आरोप लगाते हुए ट्रोल किया.

रिद्धिमा ने पलटकर ट्रोल्स को जवाब दिया, 'ज़िंदगी में सब कुछ दिखावे के लिए नहीं होता. ज़रूरतमंद की मदद करना अपने आप में सबसे बड़ा आशीर्वाद है.' उनकी इस प्रतिक्रिया की कई लोगों ने तारीफ की और इसे इंसानियत का उदाहरण बताया.

सुधीर दलवी का शानदार अभिनय सफर

सुधीर दलवी ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि टीवी जगत में भी अपनी अलग पहचान बनाई. शिरडी के साईं बाबा के बाद उन्होंने रामानंद सागर की ‘रामायण’ में गुरु वशिष्ठ की भूमिका निभाई. इसके अलावा, वे बुनियाद, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जुनून और भारत एक खोज जैसे लोकप्रिय शोज़ का हिस्सा रहे.

2006 में रिलीज हुई फिल्म वो हुए ना हमारे में वे आखिरी बार दिखाई दिए थे. इंडस्ट्री में उन्हें एक शांत स्वभाव और आध्यात्मिक सोच वाले कलाकार के रूप में जाना जाता है.