मुंबई: भूमि पेडनेकर की नई वेब सीरीज 'दलदल' का टीजर आज रिलीज हो गया है और यह देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में भूमि का बेखौफ और इंटेंस अंदाज फैंस को हैरान कर रहा है. टीजर में खौफनाक विजुअल्स, खून-खराबा और सस्पेंस से भरा माहौल है, जो दर्शकों को सीधे कहानी के दलदल में खींच लेता है.
टीजर की शुरुआत एक वॉर्निंग से होती है, जो बताती है कि यह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है. मुंबई की गलियों और क्राइम ब्रांच की पृष्ठभूमि पर आधारित यह सीरीज नई नियुक्त डीसीपी रीता फरेरा की कहानी दिखाती है, जिसका किरदार भूमि पेडनेकर ने निभाया है. रीता एक क्रूर और सैडिस्टिक हत्यारे का पीछा करती है, जो अपनी क्राइम्स को बहुत ही हैरतअंगेज तरीके से अंजाम देता है- जैसे पीड़ितों के मुंह में फोन या मीट ठूंसना, कलाइयां काटना.
टीजर में ये ग्रॉटेस्क सीन और डार्क एटमॉस्फियर सीरीज की गहराई का अंदाजा देते हैं. भूमि का यह रोल काफी अलग और चुनौतीपूर्ण है. वे एक ऐसी पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आ रही हैं, जो न सिर्फ अपराधी से लड़ रही है, बल्कि अपनी पुरानी यादों और ट्रॉमा से भी जूझ रही है. उनका परफॉर्मेंस टीजर में ही इतना दमदार है कि फैंस इसे उनकी अब तक की सबसे बोल्ड भूमिकाओं में से एक बता रहे हैं.
साथ ही समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी मुख्य किरदारों में हैं, जो कहानी में और ट्विस्ट लाने वाले हैं. 'दलदल' विष धमिजा की बेस्टसेलर किताब 'भिंडी बाजार' पर आधारित है. इसे सुरेश त्रिवेनी ने क्रिएट किया है, जबकि निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने संभाला है. प्रोडक्शन विक्रम मल्होत्रा और त्रिवेनी की अबंडेंटिया एंटरटेनमेंट ने किया है. यह सीरीज सिर्फ मर्डर मिस्ट्री नहीं, बल्कि साइकोलॉजिकल थ्रिलर भी है, जो मुंबई के डार्क साइड, सिस्टेमिक बायस और इंसानी कमजोरियों को उजागर करती है.
सीरीज का वर्ल्ड प्रीमियर 30 जनवरी 2026 को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा. भारत के साथ दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में एक साथ स्ट्रीम होगी. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस इसे 'डिस्टर्बिंग', 'इंटेंस' और 'ग्रिपिंग' बता रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि यह भारतीय ओटीटी पर अब तक का सबसे डार्क क्राइम शो हो सकता है.