menu-icon
India Daily

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी का लिपलॉक उड़ा देगा होश! 'ओ रोमियो' का पहला गाना आउट

फिल्म 'ओ रोमियो' का पहला गाना आज रिलीज हो गया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. गाने का नाम है 'हम तो तेरे ही लिए थे', जो अरिजीत सिंह की मधुर आवाज में गाया गया है. गुलजार के गहरे और भावुक बोलों के साथ विशाल भारद्वाज का संगीत इस गीत को खास बना रहा है.

antima
Edited By: Antima Pal
शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी का लिपलॉक उड़ा देगा होश! 'ओ रोमियो' का पहला गाना आउट
Courtesy: x

मुंबई: शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' का पहला गाना आज रिलीज हो गया है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. गाने का नाम है 'हम तो तेरे ही लिए थे', जो अरिजीत सिंह की मधुर आवाज में गाया गया है. गुलजार के गहरे और भावुक बोलों के साथ विशाल भारद्वाज का संगीत इस गीत को खास बना रहा है. फिल्म के टीजर में इस गाने की एक झलक सुनने के बाद से ही दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे. आज जब पूरा गाना सामने आया, तो रोमांस की बौछार हो गई. 

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी का लिपलॉक उड़ा देगा होश! 

गाने में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई है, लेकिन उनकी केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि लगता है जैसे दोनों सालों से एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हों. तृप्ति का किरदार गाने की शुरुआत में पूछता है- 'कोई कैसे किसी से इतना प्यार कर सकता है?' और फिर प्यार की गहराई, देखभाल और इमोशंस की बाढ़ आ जाती है.

शाहिद का रफ एंड टफ लवर वाला लुक इस गाने में बिल्कुल फिट बैठता है. वे प्यार में डूबे हुए दिखते हैं, जबकि तृप्ति की मासूमियत और आकर्षण दोनों को परफेक्ट बैलेंस देता है. गाने के दौरान दोनों के बीच की आंखों की बातें, छोटे-छोटे टच और इमोशनल मोमेंट्स दर्शकों को झकझोर देते हैं. एक झलक में अविनाश तिवारी भी नजर आए, जो फिल्म में महत्वपूर्ण रोल निभा रहे हैं.

गाना रोमांटिक होने के साथ-साथ गहरा और इंटेंस भी

विशाल भारद्वाज ने निर्देशन में एक बार फिर कमाल किया है. उनकी और गुलजार की जोड़ी सदाबहार रही है और अरिजीत सिंह की आवाज ने इसे नया आयाम दे दिया. गाना रोमांटिक होने के साथ-साथ गहरा और इंटेंस भी है, जो फिल्म की कहानी की झलक देता है. कुछ लोग इसे विशाल की पुरानी रचनाओं से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन यह अपनी जगह अलग और दिल छू लेने वाला है.

शाहिद और तृप्ति के अलावा एक दमदार स्टारकास्ट

'ओ रोमियो' में शाहिद और तृप्ति के अलावा एक दमदार स्टारकास्ट है. नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया और फरीदा जलाल जैसे कलाकार फिल्म में नजर आएंगे. यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी, जो रोमांस और ड्रामा का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लग रही है.