menu-icon
India Daily

संजय कपूर प्रॉपर्टी डिस्प्यूट में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, करिश्मा कपूर को दिखाने पड़ेंगे तलाक के पेपर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस मिला है. यह नोटिस दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर की याचिका पर जारी हुआ है. मामला करिश्मा और संजय के 2016 के तलाक से जुड़े दस्तावेजों और संपत्ति विवाद से जुड़ा है.

babli
Edited By: Babli Rautela
संजय कपूर प्रॉपर्टी डिस्प्यूट में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, करिश्मा कपूर को दिखाने पड़ेंगे तलाक के पेपर
Courtesy: Social Media

मुंबई: करिश्मा कपूर को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर द्वारा दायर याचिका के बाद आया है. याचिका में मांग की गई है कि करिश्मा कपूर और संजय कपूर के 2016 के तलाक से जुड़े सभी रिकॉर्ड और दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां उपलब्ध कराई जाएं. इस घटनाक्रम ने पहले से चल रहे पारिवारिक और संपत्ति विवाद को और जटिल बना दिया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिया कपूर ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि उन्हें करिश्मा और संजय के तलाक से जुड़े फाइनेंशियल सेटलमेंट और बच्चों की कस्टडी से संबंधित समझौतों की पूरी जानकारी दी जाए. 

प्रिया का तर्क है कि ये दस्तावेज मौजूदा संपत्ति विवाद को समझने और तथ्यों की पुष्टि के लिए जरूरी हैं. उनका कहना है कि इन रिकॉर्ड्स से यह साफ हो सकेगा कि संजय कपूर की संपत्ति और जिम्मेदारियों को लेकर पहले क्या सहमति बनी थी.

करिश्मा के बच्चों ने वसीयत पर उठाए सवाल

इस मामले में नया मोड़ तब आया जब करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बच्चे समायरा और कियान ने अपने पिता की कथित वसीयत पर आपत्ति जताई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों बच्चों ने वसीयत से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक सबूतों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उनका दावा है कि जो रिकॉर्ड दिल्ली हाई कोर्ट में पेश किए गए हैं, उनमें कई तरह की विसंगतियां हैं.

लोकेशन डेटा से जुड़ा बड़ा दावा

रिपोर्ट्स के अनुसार, रिकॉर्ड में यह सामने आया है कि प्रिया कपूर का मोबाइल फोन 21 मार्च 2025 को नई दिल्ली में लोकेट हुआ था. वहीं प्रिया का दावा है कि वह उस दिन गुरुग्राम में थीं, जहां कथित तौर पर संजय कपूर की विवादित वसीयत पर हस्ताक्षर किए गए थे. बच्चों की ओर से दायर आपत्ति में कहा गया है कि यह अंतर कई सवाल खड़े करता है और वसीयत की प्रामाणिकता पर संदेह पैदा करता है.

याचिका में यह भी दावा किया गया है कि 21 मार्च 2025 को संजय कपूर और प्रिया कपूर दिल्ली में मौजूद थे, न कि गुरुग्राम में. इसी दिन करिश्मा कपूर कथित तौर पर संजय कपूर के संपर्क में थीं और बच्चों की पुर्तगाली नागरिकता को लेकर व्हाट्सएप पर बातचीत चल रही थी. इन दावों ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है, क्योंकि इसमें ऑनलाइन ट्रैकिंग और डिजिटल सबूतों का जिक्र किया गया है.