menu-icon
India Daily

Bhool Chuk Maaf Collection Day 8: 'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धूम, 8वें दिन अपने खाते में बटोर लिए इतने करोड़

फिल्म 'भूल चुक माफ' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, जिसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है, 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले सप्ताह में इस फिल्म ने 44 करोड़ रुपये की कमाई की और अब आठवें दिन यह 45 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection
Courtesy: social media

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 8: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चुक माफ' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, जिसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है, 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले सप्ताह में इस फिल्म ने 44 करोड़ रुपये की कमाई की और अब आठवें दिन यह 45 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है. जल्द ही यह फिल्म 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली है.

'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धूम

'भूल चुक माफ' एक छोटे शहर की प्रेम कहानी है, जो बनारस की पृष्ठभूमि में बुनी गई है. यह फिल्म रंजन (राजकुमार राव) और टिटली (वामिका गब्बी) की कहानी बताती है, जहां रंजन अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी हासिल करने की कोशिश करता है.  यह अनोखा कथानक दर्शकों को हंसी, भावनाओं और मनोरंजन का मिश्रण देता है.

आठवें दिन फिल्म ने 3.15 करोड़ रुपये की कमाई की

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार आठवें दिन फिल्म ने 3.15 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 47.45 करोड़ रुपये हो गया है. शुक्रवार को हिंदी शोज में 10.90% की औसत ऑक्यूपेंसी देखी गई, जिसमें सुबह के शो में 5.27%, दोपहर में 11.80%, शाम में 11.21% और रात के शो में 15.32% दर्शक आए.

कई फिल्मों को 'भूल चुक माफ' ने चटाई धूल

'भूल चुक माफ' ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जैसे वरुण धवन की 'बेबी जॉन' और शाहिद कपूर की 'देवा'. यह राजकुमार राव की करियर की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. शुरुआती रिलीज में कुछ विवादों और देरी के बावजूद, यह फिल्म दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह अगले कुछ दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाएगी.