Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3: राजुकमार राव की 'भूल चूक माफ' ने तीसरे दिन भी दिखाया दम, संडे में की शानदार कमाई
फिल्म 'भूल चूक माफ' ने रिलीज के तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमक बरकरार रखी. इस कॉमेडी-ड्रामा ने रविवार यानी 25 मई को लगभग 11.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जिसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 27.75 करोड़ रुपये पहुंच गया.

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' ने रिलीज के तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमक बरकरार रखी. इस कॉमेडी-ड्रामा ने रविवार यानी 25 मई को लगभग 11.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जिसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 27.75 करोड़ रुपये पहुंच गया. पहले दो दिनों में फिल्म ने 16.50 करोड़ रुपये जुटाए थे और तीसरे दिन की डबल डिजिट कमाई ने इसके मजबूत परफॉर्मेंस को और पुख्ता कर दिया.
राजुकमार राव की 'भूल चूक माफ' ने तीसरे दिन भी दिखाया दम
हिंदी भाषी बाजार में फिल्म ने 30.01 प्रतिशत का ठोस ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज किया. दर्शकों के बीच फिल्म की मजेदार कहानी और शानदार अभिनय की खूब तारीफ हो रही है. खासकर राजकुमार राव की कॉमिक टाइमिंग और वामिका गब्बी की ताजगी भरी मौजूदगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि आठ अन्य फिल्मों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया, जो इसकी लोकप्रियता का सबूत है.
'भूल चूक माफ' की कहानी हल्की-फुल्की कॉमेडी और इमोशनल कहानी का शानदार मिश्रण है, जो इसे हर वर्ग के दर्शकों के लिए पसंदीदा बना रही है. रविवार को परिवार और युवा दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में देखी गई, जिसने फिल्म की सफलता को और बढ़ाया. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म का परफॉर्मेंस आने वाले दिनों में भी स्थिर रह सकता है, खासकर वीकेंड के बाद वीकडेज में भी इसकी पकड़ मजबूत दिख रही है.
संडे में की शानदार कमाई
फिल्म की कामयाबी का श्रेय इसके मजबूत स्क्रिप्ट राइटिंग, चुस्त निर्देशन और कलाकारों की शानदार केमिस्ट्री को जाता है. 'भूल चूक माफ' ने साबित कर दिया कि अच्छी कहानी और दमदार अभिनय के दम पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया जा सकता है. अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी, तो इसे अपने वीकेंड प्लान में जरूर शामिल करें. यह हंसी, मनोरंजन और दिल छू लेने वाले पलों का परफेक्ट पैकेज है.
Also Read
- King Starcast List: सुहाना खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक, SRK की 'किंग' में चार चांद लगाएंगे ये सितारे; देखें पूरी स्टार कास्ट लिस्ट
- प्रीति जिंटा ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना की विधवाओं और बच्चों के लिए दान किए 1.10 करोड़ रुपये
- जब ‘लग जा गले’ को रिजेक्ट किया गया, तब मनोज कुमार ने जो किया वो जानकर हैरान रह जाएंगे आप