Bhojpuri Singer Devi: भोजपुरी संगीत की दुनिया में अपनी मधुर आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली गायिका देवी ने एक नया अध्याय जोड़ा है. हाल ही में उन्होंने बिना शादी के मां बनने का साहसिक फैसला लिया और आईवीएफ तकनीक की मदद से एक प्यारे बेटे को जन्म दिया. यह खुशखबरी ऋषिकेश के एम्स अस्पताल से आई, जहां देवी ने सी-सेक्शन के जरिए अपने बच्चे को दुनिया में लाया. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने नवजात शिशु की पहली तस्वीर शेयर की, जिसे देख फैंस की बधाइयों की बौछार हो गई.
देवी के पिता प्रमोद कुमार ने बताया कि सात साल पहले भी उन्होंने आईवीएफ का प्रयास किया था, लेकिन तब सफलता नहीं मिली. इस बार जर्मनी के एक स्पर्म बैंक की सहायता से उनका सपना सच हो गया. देवी ने कहा, 'मां बनना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा है. अब मेरी दुनिया में सब कुछ पूरा हो गया.' छपरा की रहने वाली देवी को भोजपुरी लोक गीतों की 'मल्लिका' कहा जाता है. उन्होंने 50 से ज्यादा एल्बम रिकॉर्ड किए हैं और हिंदी, मैथिली व मगही भाषा के गाने भी गाए हैं. उनके हिट गाने जैसे 'पिया गइले कलकत्ता ए सजनी', 'दिल तुझे पुकारे आजा', 'ऐले मोरे राजा', 'ओ गोरी छोरी-छोरी' और 'परदेसिया-परदेसिया' आज भी फैंस के दिलों में बसे हैं.
Also Read
- कश्मीरी कढ़ाई वाली साड़ी में जान्हवी कपूर का जलवा, Photos
- Jugnuma Screening: 'जुगनुमा' की स्क्रीनिंग पर लगा सितारों का मेला, मनोज बाजपेयी को देख पैरों में गिरने लगे विजय वर्मा-अनुराग कश्यप; Video
- Bigg Boss 19 Haunted: क्या सचमुच भूतिया है बिग बॉस का सेट? BB की इस एक्स-कंटेस्टेंट ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी
देवी ने कभी संगीत में अश्लीलता का साथ नहीं दिया. वे ऋषिकेश में 'देवी म्यूजिक आश्रम' चलाती हैं, जहां क्लासिकल डांस, संगीत, ध्यान और योग सिखाया जाता है. कोविड काल में भी उन्होंने यहां समय बिताया और शांति का अनुभव किया. 2024 में पटना के एक कार्यक्रम में भजन गाते हुए उन्हें रोक दिया गया था, लेकिन उनका साहस हमेशा चर्चा में रहता है.
फैंस को दिखाई झलक
इस बीच साउथ की अभिनेत्री भावना रमन्ना की कहानी भी देवी से मिलती-जुलती है. 40 साल की उम्र में उन्होंने भी बिना शादी के आईवीएफ से जुड़वां बेटियों को जन्म दिया. अगस्त 2025 में समय से पहले डिलीवरी हुई, लेकिन दुखद रूप से एक बच्ची ही बच सकी. भावना ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर की थीं और कहा था, 'मां बनना मेरा हक है.' कन्नड़ सिनेमा में 'चंद्रमुखी प्रणाक्षी' जैसी फिल्मों से मशहूर भावना एक क्लासिकल डांसर भी हैं. उन्होंने कई क्लिनिक्स से इनकार झेला, लेकिन डॉक्टर सुशमा की मदद से पहली ही कोशिश में सफल हुईं. उनके पिता ने उनका साथ दिया और कहा, 'तुम्हें मां बनने का पूरा अधिकार है.'