menu-icon
India Daily

Bhojpuri Holi Song: अब होली में भांग का नशा होगा दोगुना, जब खेसारी लाल यादव का सुनेंगे 'हमार बाड़े पति' गाना

Bhojpuri Holi Song: आज हम आपको ऐसा ही एक गाना बताने वाले हैं जिसको सुनते ही आपकी होली काफी अच्छी बितने वाली है. इस होली आप इस गाने पर डांस कर अपनी होली को यादगार बना सकते हैं.

India Daily Live
Bhojpuri Holi Song: अब होली में भांग का नशा होगा दोगुना, जब खेसारी लाल यादव का सुनेंगे 'हमार बाड़े पति' गाना

नई दिल्ली: कैलेंडर मार्च में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में हर कोई होली का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. होली इस बार 25 मार्च 2024 को पड़ रही है. होली का त्योहार जिसमें दुश्मन भी दोस्त हो जाते है. होली मस्ती-मजाक का त्योहार है और ऐसे में रंग से खेलने के साथ-साथ लोग डांस करते हैं और मिठाई खाकर इस त्योहार को मनाते हैं.

होली का त्योहार और डांस न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. भोजपुरी गानों में एक अलग ही एनर्जी होती है जो लोगों का मूड फ्रेश कर देती हैं. आज हम आपको ऐसा ही एक गाना बताने वाले हैं जिसको सुनते ही आपकी होली काफी अच्छी बितने वाली है. इस होली आप इस गाने पर डांस कर अपनी होली को यादगार बना सकते हैं.

'हमार बाड़े पति' गाना

भोजपुरी गाने और खेसारी लाल यादव की आवाज का Combination सबसे जोरदार है. खेसारी लाल यादव की आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. ऐसे में इनका एक गाना है जिसके बोल 'हमार बाड़े पति' है. यह गाना यूट्यूब के ट्रेंडिंग गानों में से एक है. इस गाने को अब तक कई लोग देख चुके हैं. इस गाने के अब तक 15 मिलियन लोग सुन चुके हैं.

खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज का जादू

इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. इन दोनों के आवाज की जुगलबंदी आपका दिन बनाने के लिए काफी है. इस गाने को 27 फरवरी 2023 को रिलीज किया गया था. गाने में आपको खेसारी लाल यादव के शानदार मूव्स देखने को मिलेंगे, सिंगर होली के रंग में रंगे में नजर आ रहे हैं. इस गाने को प्रकाश प्रदेशी ने लिखा है, वहीं म्यूजिक शुभम राज ने दिया है.

गाने को देख हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा गाने को सुनकर एनर्जी आ गई. वहीं एक ने लिखा क्या बेहतरीन गाना है.