Jharkhand Monsoon: झारखंड की राजधानी रांची और कई अन्य जिलों में बीते 24 घंटे से तेज धूप लोगों को झुलसा रही थी. मौसम विभाग ने पहले से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन जमीन पर न तो बादल दिखे और न ही बूंदाबांदी हुई. लोगों ने रेनकोट पहनकर सावधानी जरूर बरती, मगर बारिश न होने के कारण रेनकोट उतारकर ही बाहर घूमना पड़ा. जमशेदपुर और दक्षिणी झारखंड के जिलों का भी यही हाल रहा.
लेकिन अब मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे झारखंड के लिए अहम होंगे, क्योंकि बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाओं और निम्न दबाव की वजह से प्रदेश में बरसात का मौसम फिर से मानसून एक्टिव हो गया है. इस बार झमाझम बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने खासतौर पर रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में तेज हवाएं, गरज-चमक और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. वहीं, पश्चिमी और उत्तरी जिलों में आज भी तेज धूप रहने की संभावना है.
बीते शनिवार की बात है जब देर रात रांची के सोनाहातु ब्लॉक के तेलवाडीह गांव में जमकर बारिश हुई. मौसम इतना खराब हो गया कि उसकी वजह से एक कच्चा मकान भरभरा कर ढह गया. इस हादेस में एक 12 साल के मासूम की जान चली गई. उसके परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके अलावा बीते 48 घंटे में वज्रपात की वजह से 7 लोगों की जान जा चुकी है.
लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और बिजली चमकते समय पेड़ों या खुले मैदानों से दूर रहें. बारिश के दौरान सुरक्षित जगह पर रहें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.