मुंबई: टीवी की फेवरेट कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. 30 नवंबर 2025 को पति हर्ष लिम्बाचिया ने इंस्टाग्राम पर उनका नया मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया, जिसमें भारती का बेबी बंप क्लियरली नजर आ रहा है. टरक्वॉइज ब्लू कलर की मरमेड स्टाइल गाउन में वे किसी फेयरीटेल प्रिंसेस सी लग रही हैं.
गाउन पर व्हाइट फ्लोरल डिटेलिंग इसे और खूबसूरत बना रही है. फोटोज में भारती बेबी बंप को प्यार से सहला रही हैं और कैप्शन है – '2nd Baby Limbachiya coming soon!' इस पोस्ट ने फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया, लेकिन साथ ही एक नई अफवाह भी जन्म दे दी – क्या भारती ट्विंस यानी जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं?
फैंस कमेंट्स सेक्शन में बाढ़ ला रहे हैं. कोई लिख रहा है, 'ट्विंस है क्या? बंप इतना बड़ा!' तो कोई मजाक में कह रहा, 'गोला को दो भाई-बहन एक साथ मिल जाएंगे!' भारती की पहली प्रेग्नेंसी (2022) में भी ऐसी अफवाहें थीं, जब उन्होंने गोला (लक्ष्य) को जन्म दिया था. लेकिन इस बार फाइनल ट्राइमेस्टर में होने की वजह से बंप का साइज देखकर फैंस का कन्फ्यूजन बढ़ गया.
भारती ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं किया, लेकिन उनके पुराने इंटरव्यूज से लगता है कि वे सरप्राइज पसंद करती हैं. अक्टूबर 2025 में प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के दौरान भी उन्होंने कहा था, 'हम खुश हैं, बाकी सब भगवान पर छोड़ दिया.'
भारती और हर्ष की लव स्टोरी तो किसी रोमांटिक कॉमेडी से कम नहीं. दोनों की मुलाकात 2009 में 'कॉमेडी सर्कस' के सेट पर हुई थी. हर्ष वहां राइटर थे, जबकि भारती परफॉर्मर. प्रोफेशनल बॉन्डिंग दोस्ती बनी, फिर प्यार. आखिरकार 3 दिसंबर 2017 को गोवा में शादी हो गई. तीन साल के गोला के बाद यह दूसरा बच्चा उनके लिए खुशी का नया चैप्टर है.
भारती ने हाल ही में जेंडर टेस्ट की अफवाहों पर सफाई दी थी – 'मैं लॉ के खिलाफ कभी नहीं जाऊंगी, सब सरप्राइज ही रहेगा.' फैंस को इंतजार है कि क्या यह ट्विंस का सरप्राइज होगा या सिंगल किड. लेकिन जो भी हो, भारती की स्माइल से साफ है कि वे सुपर एक्साइटेड हैं.