साउथ सिनेमा की क्वीन सामंथा रुथ प्रभु ने 1 दिसंबर 2025 को डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी कर फैंस को सरप्राइज दे दिया. कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में हुए इस प्राइवेट समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा तो सामंथा के ब्राइडल लुक में एक चटख लाल साड़ी ने. ये साड़ी न सिर्फ उनकी खूबसूरती को दोगुना कर रही थी, बल्कि साउथ इंडियन ट्रेडिशन की जीती-जागती मिसाल बनी.
सामंथा ने चुनी थी एक डीप रेड सिल्क साड़ी, जो बनारसी स्टाइल की लग रही थी. इसमें गोल्डन जरी वर्क की महीन कढ़ाई थी, जो मंदिर की सॉफ्ट लाइट में चमक रही थी. साड़ी को उन्होंने फुल स्लीव्स वाला मैचिंग ब्लाउज पहना, जो ट्रेडिशनल टच दे रहा था. बालों को स्लीक बन में स्टाइल किया, जिसमें सफेद गजरा लगाया गया – साउथ की दुल्हनों का क्लासिक साइन. एक्सेसरीज़ में टेम्पल ज्वेलरी – हैवी गोल्ड नेकलेस, झुमके, बिंदी और मांग टीका – सब कुछ परफेक्ट. हाथ में एक बड़ी सी डायमंड रिंग भी नजर आई, जो एंगेजमेंट रिंग थी.
इस खास मौके पर राज ने व्हाइट कुर्ता-पजामा और क्रीम नेहरू जैकेट पहनी, जो सामंथा के लुक से मैच कर रहा था. दोनों की जोड़ी इतनी क्यूट लगी कि फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं, 'परफेक्ट ब्राइड एंड ग्रूम!' अब सवाल ये कि लाल साड़ी क्यों इतनी खास है. बता दें कि भारतीय कल्चर में लाल रंग शादी का प्रतीक है – ये खुशी, प्यार और समृद्धि लाता है. खासकर साउथ इंडियन वेडिंग्स में, दुल्हन लाल साड़ी पहनकर देवी का आशीर्वाद लेती है.
सामंथा ने 'भूत शुद्धि विवाह' सेरेमनी चुनी, जो ईशा फाउंडेशन की स्पेशल रस्म है. ये रेडिशनल लुक न सिर्फ उनकी हेरिटेज को सेलिब्रेट करता है, बल्कि मॉडर्न एलिगेंस भी ऐड करता है. साड़ी की एम्ब्रॉयडरी हैंडमेड लग रही थी, जो क्राफ्ट्समैनशिप की मिसाल है. सामंथा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कीं, कैप्शन सिर्फ "01.12.2025" और दो व्हाइट हार्ट्स. व्यूज करोड़ों में पहुंच गए!ये शादी दोनों की दूसरी है. सामंथा की पहली शादी नागा चैतन्य से 2021 में टूटी, जबकि राज की श्यामली डे से 2022 में. लेकिन इस नई शुरुआत में दोनों खुश नजर आ रहे हैं.