menu-icon
India Daily

'बैटल ऑफ गलवान' टीजर पर आई रिएक्शन्स की बाढ़, सलमान खान के इंटेंस लुक पर फैंस बोले ब्लॉकबस्टर, कुछ ने कहा पुराना स्टाइल

सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को खास गिफ्ट दिया है. उनकी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 2020 की गलवान घाटी में भारत-चीन सैन्य झड़प पर आधारित है. अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनी इस वॉर ड्रामा में सलमान भारतीय आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
'बैटल ऑफ गलवान' टीजर पर आई रिएक्शन्स की बाढ़, सलमान खान के इंटेंस लुक पर फैंस बोले ब्लॉकबस्टर, कुछ ने कहा पुराना स्टाइल
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को खास गिफ्ट दिया है. उनकी अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 2020 की गलवान घाटी में भारत-चीन सैन्य झड़प पर आधारित है. अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनी इस वॉर ड्रामा में सलमान भारतीय आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं. फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आएगी.

'बैटल ऑफ गलवान' टीजर पर आई रिएक्शन्स की बाढ़

टीजर में सलमान का लुक बेहद गंभीर और पावरफुल है. बर्फीली वादियों में घायल होकर भी डंटे सलमान जवानों को मोटिवेट करते नजर आते हैं. उनका डायलॉग 'जख्म लगे तो मेडल समझना, मौत दिखे तो सलाम करना' और 'मौत से क्या डरना, उसे तो आना ही है' सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हाथ में लकड़ी का डंडा लिए सलमान का आखिरी शॉट काफी इम्प्रेसिव है. बैकग्राउंड में हिमेश रेशमिया का म्यूजिक और स्टेबिन बेन की आवाज टीजर को और दमदार बनाती है.

टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आ गया. ज्यादातर फैंस ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया. एक यूजर ने लिखा- 'गूसबंप्स आ गए, सलमान भाई कमबैक कर रहे हैं!' दूसरे ने कहा- 'यह सलमान की करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस लग रही है.' कई लोगों ने देशभक्ति वाले सीन और रॉ विजुअल्स की तारीफ की. फैंस बोले- 'ब्लॉकबस्टर लोडिंग, 700-800 करोड़ की कमाई पक्की.' कुछ ने इसे सलमान का सबसे इंटेंस रोल बताया और 'जय हिंद' के नारे लगाए.

हालांकि कुछ लोगों को टीजर पूरी तरह पसंद नहीं आया. एक यूजर ने कमेंट किया कि सलमान के एक्सप्रेशन्स पुरानी रोमांटिक फिल्मों जैसे लग रहे हैं. दूसरे ने कहा कि वॉर फिल्म होने के बावजूद ज्यादा इंटेंस नहीं लगा. कुछ ने डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी को औसत बताया.

एक ने तो इसे 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के एक सीन से इंस्पायर्ड बता दिया. फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह लीड रोल में हैं. यह सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी है. लद्दाख की कठिन लोकेशन पर शूट हुई इस फिल्म में सलमान ने कर्नल संतोष बाबू का रोल निभाया है. फैंस को उम्मीद है कि यह सलमान की बड़ी कमबैक फिल्म साबित होगी.