menu-icon
India Daily

Matrubhoomi Song Release: बैटल ऑफ गलवान के मातृभूमि गाना हुआ रिलीज, फौजी अवतार में दिखें सलमान खान

सलमान खान की आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म बैटल ऑफ गलवान का पहला गाना मातृभूमि रिलीज हो गया है. गाने में देश प्रेम के साथ पारिवारिक भावनाओं को बेहद भावुक अंदाज में दिखाया गया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Matrubhoomi Song Release: बैटल ऑफ गलवान के मातृभूमि गाना हुआ रिलीज, फौजी अवतार में दिखें सलमान खान
Courtesy: X

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्टअवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान का पहला गाना मातृभूमि आखिरकार रिलीज हो गया है. यह गाना फिल्म की भावनात्मक नींव को मजबूत करता नजर आता है. मातृभूमि देश के प्रति समर्पण बलिदान और परिवार से जुड़ी भावनाओं को एक साथ पिरोता है. यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. फैंस इसे सलमान खान के करियर का एक अलग और गंभीर रंग बता रहे हैं. 

मातृभूमि गाने में सलमान खान को अपने परिवार के साथ भावुक पल बिताते हुए दिखाया गया है. वहीं दूसरी तरफ देश के लिए कर्तव्य निभाने का मजबूत संकल्प भी नजर आता है. गाना यह दिखाता है कि एक सैनिक कैसे अपने निजी सुख और परिवार से ऊपर देश को रखता है. वीडियो में सलमान खान का शांत लेकिन दृढ़ अवतार दर्शकों को भीतर तक छू जाता है. यह गाना वीरता को शोर नहीं बल्कि भावनाओं के जरिए दर्शाता है.

दमदार आवाज और संगीत ने बढ़ाया असर

मातृभूमि गाने को अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और मास्टर मणि धर्मकोट ने अपनी आवाज दी है. तीनों की आवाज मिलकर गाने को बेहद प्रभावशाली बना देती है. इस गाने का संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है. गाने के बोल समीर अनजान ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक को मेघदीप बोस ने अरेंज और प्रोड्यूस किया है. यूट्यूब पर गाने के डिस्क्रिप्शन में इसे देश और उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि बताया गया है जो खुद से पहले मातृभूमि को रखते हैं.

गाना रिलीज होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन को प्यार से भर दिया. एक यूजर ने लिखा कि भाईजान वापस आ गए हैं. वहीं दूसरे ने कहा कि अरिजीत श्रेया और सलमान की जोड़ी ब्लॉकबस्टर है. कुछ ही घंटों में गाने के ऑफिशियल वीडियो को यूट्यूब पर एक लाख साठ हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस इसे लंबे समय बाद आया दिल को छू लेने वाला देशभक्ति गीत बता रहे हैं.

पहले ही टीजर से बना दिया था माहौल

गाने के रिलीज से एक दिन पहले सलमान खान ने इसका टीजर शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया था. उन्होंने बताया था कि मातृभूमि गाना 24 जनवरी 2026 को रिलीज होगा. टीजर आते ही फैंस के बीच उत्साह और बढ़ गया था. टीजर में दिखाई गई झलक से ही साफ हो गया था कि यह गाना सिर्फ म्यूजिक नहीं बल्कि फिल्म की आत्मा को दर्शाने वाला है.