Barkha Madan: बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में कदम रखने के बाद बहुत से एक्टर और एक्ट्रेस शोहरत की ऊंचाइयों तक पहुँचने के बाद अपने जीवन को आध्यात्म की ओर मोड़ने का फैसला लेते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने न केवल बॉलीवुड में पहचान बनाई बल्कि बाद में पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर साधू जीवन की ओर रुख किया. यह एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत थीं कि उन्होंने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन जैसी मशहूर हस्तियों को कड़ी टक्कर दी थी. अगर आप अभी भी अनुमान नहीं लगा पाए तो वह एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि बरखा मदान हैं.
बरखा मदान ने 1993 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था, जहां वह सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस के बीच न केवल खड़ी हुईं, बल्कि एक खास पहचान बनाई. सुष्मिता सेन ने विजेता का खिताब जीता और ऐश्वर्या राय को पहला उपविजेता घोषित किया गया. वहीं, बरखा मदान ने मिस टूरिज्म इंडिया का खिताब जीता. इसके बाद बरखा ने मलेशिया में मिस टूरिज्म इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत को रप्रेजेंट किया, जहां वह तीसरी रनर-अप रही. उनका यह प्रयास न केवल देश, बल्कि विदेशों में भी काफी सराहा गया था.
बरखा मदान ने 1996 में अक्षय कुमार, रवीना टंडन और रेखा के साथ फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' से बॉलीवुड में कदम रखा. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसी फिल्म के साथ बरखा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें से उनकी सबसे शानदार किरदार 2003 की हॉरर फिल्म 'भूत' में थी. राम गोपाल वर्मा की डायरेक्टेड इस फिल्म में अजय देवगन, उर्मिला मातोंडकर, नाना पाटेकर और रेखा जैसे बड़े कलाकार थे. बरखा का अभिनय दर्शकों द्वारा सराहा गया और इस फिल्म ने उनकी कड़ी मेहनत को पहचान दिलाई.
बरखा के फिल्मी करियर में एक समय ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में जैसे 'सुर्खाब' और 'सोच लो' ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाईं. इसके बाद 2012 में बरखा ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया और शोबिज इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया. उन्होंने बौद्ध धर्म को अपनाया और अपना नाम बदलकर 'ग्यालटेन समतेन' रख लिया. इस फैसले के बाद से बरखा ने पूरी तरह से साधू जीवन की ओर कदम बढ़ाया और अब वह एक भिक्षु के रूप में अपनी जिन्दगी जी रही हैं.
आज बरखा मदान 14वें दलाई लामा के अनुयायी के रूप में अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. वह अक्सर अपने जीवन के सरल और शांतिपूर्ण पहलुओं को सोशल मीडिया पर साझा करती हैं और अपने अनुयायियों को ध्यान और साधना के महत्व के बारे में प्रेरित करती हैं.
बरखा की लाइफस्टाइल अब पूरी तरह से आध्यात्मिक और साधना पर केंद्रित है. वह अपने जीवन के हर पहलू में शांति और संतुलन ढूंढने का प्रयास करती हैं. उनकी सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरें और विचार उनके शांति और समर्पण से भरे जीवन को दर्शाते हैं. उनकी ये छवियां उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं जो अपने जीवन को बेहतर और संतुलित बनाने के लिए आध्यात्म की ओर रुख करना चाहते हैं.