menu-icon
India Daily

IPL 2025: गेंद के साथ बल्ला भी हवा में...ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके से अवाक रह गए संजीव गोयनका-Video

ऋषभ पंत गेंदबाज पर चार्ज लेने गए. वह आगे निकलकर बड़ा शॉट लगाने गए, लेकिन उनके हाथ बल्ला छूट गया. गेंद ऑफ साइड पर गई और बल्ला लेग साइड.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rishabh Pant
Courtesy: Social Media

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के साथ कुछ अच्छा नहीं हो रहा. अब तक इस आईपीएल में उनका बल्ला नहीं चला है. रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में एक बार फिर से पंत अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए.  LSG की पारी के 8वें ओवर के दौरान, अजमतुल्लाह उमरजई के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पंत का बल्ला छूट गया. 

पंत गेंदबाज पर चार्ज लेने गए. वह आगे निकलकर बड़ा शॉट लगाने गए, लेकिन उनके हाथ बल्ला छूट गया. गेंद ऑफ साइड पर गई औऱ बल्ला लेग साइड. गेंद को शशांक सिंह ने डीप में कैच कर लिया। उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और LSG के मालिक संजीव गोयनका की प्रतिक्रिया ने भी प्रशंसकों के बीच खूब चर्चा बटोरी है। ऋषभ पंत ने 17 गेंदों पर 18 रन की पारी में तीन चौके लगाए.


अर्शदीप सिंह ने नई गेंद के साथ स्विंग और उछाल हासिल करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया और रविवार को एचपीसीए स्टेडियम में 37 रन की जीत के साथ पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के लिए आईपीएल 2025 अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. 

प्रभसिमरन सिंह की शानदार 91 रनों की पारी की बदौलत PBKS ने 236/5 का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में शुरुआती झटकों के बाद आयुष बदोनी (74) और अब्दुल समद (45) ने छठे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की , लेकिन LSG 199/7 तक ही पहुंच सकी. 

Topics