menu-icon
India Daily

Irrfan Khan Video: पहले खुद फूट-फूटकर रोए, अब शेयर किया पिता इरफान खान के रोने का वीडियो, क्या हिंट देना चाहते हैं बाबिल खान?

Irrfan Khan Video: बाबिल खान इन दिनों लगातार सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में वायरल हुए उनके एक इमोशनल वीडियो के बाद, उन्होंने अब फिल्म ‘मदारी’ से अपने पिता इरफान खान का एक भावुक सीन साझा किया है, जिसमें इरफान अपने बेटे की हालत सुनकर फूट-फूट कर रोते हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Irrfan Khan Video
Courtesy: Instagram

Irrfan Khan Video: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन दिनों लगातार सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में वायरल हुए उनके एक इमोशनल वीडियो के बाद, उन्होंने अब फिल्म ‘मदारी’ से अपने पिता इरफान खान का एक भावुक सीन साझा किया है, जिसमें इरफान अपने बेटे की हालत सुनकर फूट-फूट कर रोते हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर भावनात्मक लहर पैदा कर दी है और कई लोग इसे बाबिल की मानसिक स्थिति और पिता की यादों से जोड़कर देख रहे हैं.

4 मई 2025 को, बाबिल खान का एक डिलीट किया गया वीडियो Reddit पर वायरल हुआ, जिसमें वह भावुक अवस्था में नजर आए. उन्होंने बॉलीवुड को 'झूठा और रूड' बताया और कुछ चर्चित सितारों के नाम लेकर अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, अरिजीत सिंह और आदर्श गौरव जैसे नामों का जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें उनके व्यवहार से ठेस पहुंची है.

सोशल मीडिया पर फूट-फूटकर रोए बाबिल खान

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि बाबिल खान काफी परेशान है. उन्हें कहते सुना जा सकता है कि, 'मैं बस आप लोगों को बताना चाहता हूं कि ये लोग – शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, और यहाँ तक कि अरिजीत सिंह – असभ्य हैं... बॉलीवुड बहुत गंदा है.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝐒𝐂𝐑𝐈𝐁𝐁𝐋𝐄𝐃 𝐄𝐌𝐎𝐓𝐄𝐒 (@scribbledemotes_)

बाबिल खान की भावनात्मक उथल-पुथल के बीच, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पिता इरफान खान की फिल्म ‘मदारी’ का एक दर्दभरा दृश्य शेयर किया, जिसमें एक अस्पताल में इरफान को यह बताया जाता है कि उनका बेटा बीमार है और वह रो पड़ते हैं. बाबिल के शेयर किया गया यह सीन उनके हालिया वीडियो की भावनात्मक समानता को दर्शाता है और शायद यह इशारा करता है कि बाबिल अपने जीवन में अपने पिता की मौजूदगी को गहराई से मिस कर रहे हैं.

टीम ने शेयर किया एक्टर का बयान

बाबिल के वायरल वीडियो के बाद, उनकी टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर साफ किया कि वह मानसिक स्वास्थ्य के संघर्ष से गुजर रहे हैं और वह वीडियो उनके एक कठिन दिन के दौरान रिकॉर्ड किया गया था. बयान में कहा गया, 'क्लिप में बाबिल अपने कुछ साथियों की सराहना कर रहे थे, जिनके बारे में उनका मानना है कि वे भारतीय सिनेमा में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं. यह बयान आलोचना नहीं, बल्कि समर्थन की भावना से दिया गया था, जिसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया.'  टीम ने यह भी जोड़ा कि बाबिल द्वारा लिए गए सभी नाम सराहना के भाव से थे, ना कि निंदा के लिए.