Swara Bhasker: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं और आलोचनाओं के बाद अब अपने ट्विटर बायो को बदलकर 'गर्ल क्रश एडवोकेट' कर दिया है. यह कदम उनके उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 'सभी इंसान मूल रूप से बाइसेक्शुअल होते हैं' और साथ ही समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद डिंपल यादव पर उनका क्रश होने की बात भी स्वीकार की थी.
स्वरा की बाइसेक्शुअल होने वाले कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई है. कई लोगों ने उनके विचारों को लेकर सवाल उठाए. इसके जवाब में स्वरा ने शुक्रवार को अपने ट्विटर बायो को अपडेट करते हुए लिखा, 'सोचा कि बायो बदलने का समय आ गया है'
ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए अब एक्ट्रेस ने अपने बायो में लिखा है, 'गर्ल क्रश एडवोकेट. पार्ट टाइम एक्टर, फुल टाइम ट्विटर पर्सपेक्टिव. अराजकता की रानी. सर्वनाश के बीच अपनी राह तलाश रही हूं. आजाद फिलिस्तीन.'
Thought it’s time to change the bio 🤭🤭 pic.twitter.com/iFzTt1M0QA
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 22, 2025Also Read
- Kokilaben Ambani Hospitalised: मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन की अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती
- USAID Funding Controversy: ट्रंप का दावा बेनकाब, अमेरिकी दूतावास ने भारतीय चुनावों में विदेशी फंडिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा
- मलेशिया में बड़ा हादसा! टेक-ऑफ के दौरान क्रैश हुआ अमेरिका का F-18 हॉरनेट फाइटर जेट, Video वायरल
स्वरा ने इस बदलाव के साथ गर्ल क्रश की परिभाषा का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया और लिखा, 'सच में… इसमें बड़ी बात क्या है?'
पांच महीने पहले किए गए एक इंटरव्यू में, स्वरा ने कामुकता और लैंगिकता पर अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने कहा, 'हम सभी बाइसेक्शुअल हैं. अगर आप लोगों को उनके हाल पर छोड़ दें, तो हम असल में बाइसेक्शुअल हैं. लेकिन हैट्रोसेकिजम एक विचारधारा है जो हजारों सालों से सांस्कृतिक रूप से हमारे अंदर डाली गई है.' इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उन्हें किस पर क्रश है. स्वरा ने डिंपल यादव का नाम लिया और बताया कि हाल ही में उनसे मुलाकात भी हुई है.
स्वरा अपने पति फहाद अहमद के साथ वर्तमान में रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा - जोड़ियों का रियलिटी चेक' में नजर आ रही हैं. इस शो में सेलिब्रिटी जोड़ियों की केमिस्ट्री और रिश्तों की चुनौतियों को प्रदर्शित किया जाता है.