Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बागी 4' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पहले वीकेंड में ठीक-ठाक कमाई करने के बाद वीकडेज में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कमजोर पड़ता दिख रहा है. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार 'बागी 4' ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को केवल 4 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब लगभग 39.75 करोड़ रुपये हो गया है.
बजट का आधा भी वसूल नहीं कर पाई 'बागी 4'
'बागी 4' को 80 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाया गया है. लेकिन पांच दिनों में फिल्म अपने बजट का आधा हिस्सा भी वसूल नहीं कर पाई है. पहले दिन 12 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग के बाद, फिल्म की कमाई में लगातार कमी देखी जा रही है. शनिवार को 9.25 करोड़, रविवार को 10 करोड़ और सोमवार को 4.25 करोड़ की कमाई के बाद मंगलवार को यह आंकड़ा और नीचे चला गया.
क्या है कमजोर प्रदर्शन की वजह?
'बागी 4' को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू जैसे सितारे हैं, लेकिन कहानी और प्रस्तुति दर्शकों को पूरी तरह बांध नहीं पा रही. इसके अलावा सिनेमाघरों में 'द कॉन्जुरिंग: लास्ट राइट्स' और 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर भी इसका परफॉर्मेंस प्रभावित कर रही है. मंगलवार को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 21.71% रही, जिसमें रात के शो में सबसे ज्यादा 36.72% दर्शक देखे गए.
क्या उबर पाएगी 'बागी 4'
टाइगर श्रॉफ के लिए 'बागी 4' करियर के लिहाज से अहम फिल्म थी, लेकिन मौजूदा रुझान को देखते हुए इसे हिट होने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा. वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 49 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ है, जिसमें 6.25 करोड़ रुपये विदेशों से आए हैं. अब सबकी नजर पहले वीकेंड के बाकी दो दिनों पर टिकी है, जहां फिल्म को अपनी रफ्तार वापस लाने की जरूरत है.