Avika Gor Wedding: 'बालिका वधू' फेम अविका गौर ने आखिरकार अपने लॉन्गटाइम पार्टनर मिलिंद चंदवानी के साथ सात फेरे ले लिये. 30 सितंबर 2025 को नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में हुई इस शादी ने फैंस को सरप्राइज दे दिया. शादी का लाइव प्रसारण रियलिटी शो 'धमाल विद पति पत्नी और पंगा' पर हुआ, जहां कपल ने अपनी पूरी वेडिंग सेलिब्रेशन शेयर की. दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं, जिनमें मिलिंद अविका को गोद में उठाए रोमांटिक पोज दे रहे हैं.
फोटोज देखते ही फैंस कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं - 'परफेक्ट जोड़ी!' और 'आनंदी की रियल लाइफ वधू बनने की स्टोरी!' अविका, जो बचपन में 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं, अब असल जिंदगी में भी वधू बन चुकी हैं. उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. दोनों की मुलाकात 2020 में हैदराबाद में हुई, जहां अविका ने पहली नजर में मिलिंद को अपना 'राइट पर्सन' मान लिया. मिलिंद जो मॉन्टू रोडिज के कंटेस्टेंट रह चुके हैं, एक सोशल एक्टिविस्ट हैं. वे IIM अहमदाबाद से MBA हैं और अपना एनजीओ 'कैंप' चलाते हैं, जो गरीब बच्चों की शिक्षा पर फोकस करता है.
Also Read
- Katrina Kaif Pregnancy: देवर की पार्टी में खूब मस्ती करती दिखीं प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ, प्रेग्नेंसी की अनाउसमेंट के बाद एक्ट्रेस की फर्स्ट फोटो आउट
- ED के सामने उर्वशी रौतेला हुई पेश, 1xBet अवैध सट्टेबाजी में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
- Student of the Year फेम ये एक्टर 35 करोड़ की कोकीन के साथ हुआ गिरफ्तार, एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़ी गई तस्करी
मुंबई में रहने वाले मिलिंद मूल रूप से कर्नाटक के मैसूर से हैं. अविका ने इंटरव्यू में कहा, 'मिलिंद ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया. वे मेरी ग्रोथ के पार्टनर हैं और जिंदगी को रोल्स से आगे देखने में मदद करते हैं. शादी से पहले कपल ने धमाकेदार प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज कीं. 23 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया. फिर 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर ही हल्दी, मेहंदी और संगीत हुए. मेहंदी में अविका ने सास-ससुर के नाम हाथों पर लिखवाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.