menu-icon
India Daily

Avika Gor Boyfriend: अविका गौर से उम्र में कितने बड़े हैं मिलिंद चंदवानी? 5 साल डेटिंग करने के बाद एक्ट्रेस ने की सगाई

अविका गौर, जिन्हें 'बालिका वधू' में आनंदी के किरदार से घर-घर में पहचान मिली, ने 2020 में हैदराबाद में मिलिंद चंदवानी से मुलाकात की. उस समय अविका की उम्र लगभग 23 साल थी, और उन्हें मिलिंद से पहली नजर में प्यार हो गया. हालांकि मिलिंद ने शुरू में उन्हें फ्रेंड-जोन कर दिया और छह महीने तक दोस्ती निभाई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Avika Gor Boyfriend
Courtesy: social media

Avika Gor Boyfriend: 'बालिका वधू' फेम अभिनेत्री अविका गौर ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ सगाई की घोषणा कर फैंस को चौंका दिया. इस कपल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. 11 जून 2025 को हुई इस रोका सेरेमनी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. अविका और मिलिंद की प्रेम कहानी और उनके बीच 6 साल के उम्र के अंतर ने भी खूब चर्चा बटोरी. आइए जानते हैं इस कपल के बारे में और उनके उम्र के बीच में कितना अंतर है.

कब और कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी?

अविका गौर, जिन्हें 'बालिका वधू' में आनंदी के किरदार से घर-घर में पहचान मिली, ने 2020 में हैदराबाद में मिलिंद चंदवानी से मुलाकात की. उस समय अविका की उम्र लगभग 23 साल थी, और उन्हें मिलिंद से पहली नजर में प्यार हो गया. हालांकि मिलिंद ने शुरू में उन्हें फ्रेंड-जोन कर दिया और छह महीने तक दोस्ती निभाई. बाद में मिलिंद ने अविका को प्रपोज किया और नवंबर 2020 में दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दिया.

उम्र का अंतर

अविका गौर का जन्म 30 जून 1997 को हुआ था और वह 2025 में 28 साल की होने वाली हैं. दूसरी ओर मिलिंद चंदवानी की उम्र वर्तमान में 34 साल बताई जा रही है. इस तरह दोनों के बीच 6 साल का उम्र का अंतर है. अविका ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह शुरू से ही मिलिंद के साथ शादी के बारे में सोचती थीं, लेकिन मिलिंद ने रिश्ते को समय देने की सलाह दी.

कौन हैं मिलिंद चंदवानी?

मिलिंद चंदवानी एक कॉर्पोरेट प्रोफेशनल और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया है और 'कैंप डायरीज' नामक एनजीओ चलाते हैं, जो गरीब बच्चों की शिक्षा और विकास के लिए काम करता है. मिलिंद 2019 में 'रोडीज रियल हीरोज' में भी हिस्सा ले चुके हैं.

सगाई की तस्वीरें और फैंस का रिएक्शन

अविका ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'उसने पूछा, मैं मुस्कुराई, रोई और सबसे आसान हां कहा!' फैंस ने इस जोड़े को ढेर सारी बधाइयां दीं. अविका की पेस्टल पिंक साड़ी और मिलिंद का कुर्ता-पायजामा लुक फैंस को खूब पसंद आया. यह जोड़ा जल्द ही रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में भी नजर आएगा.