menu-icon
India Daily

Astrologer Prediction: एक ही साल में सलमान-शाहरुख का होगा निधन? किस ज्योतिषी की मौत की भविष्यवाणी से मची सनसनी?

ज्योतिषियों मशहूर हस्तियों की शादी, बच्चे और तलाक की भी भविष्यवाणी करते है हालांकि, यह पहली बार है जब किसी ज्योतिषी ने दो सितारों के एक साथ निधन की भविष्यवाणी की है. हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान के निधन की भविष्यवाणी हुई है जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए.

babli
Edited By: Babli Rautela
Astrologer Prediction: एक ही साल में सलमान-शाहरुख का होगा निधन? किस ज्योतिषी की मौत की भविष्यवाणी से मची सनसनी?
Courtesy: Social Media

Astrologer Prediction: आए दिन ज्योतिषी किसी एक्टर या एक्ट्रेस के करियर की भविष्यवाणी करते हैं और यह भी बताते हैं कि उनकी अगली फिल्म हिट होगी या फ्लॉप. इससे पहले, कुछ ज्योतिषियों ने मशहूर हस्तियों की शादी, बच्चे और तलाक की भी भविष्यवाणी की है. हालांकि, यह पहली बार है जब किसी ज्योतिषी ने दो सितारों के एक साथ निधन की भविष्यवाणी की है. हम बात कर रहे हैं ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह की जिन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू नें शाहरुख खान और सलमान खान के निधन की भविष्यवाणी की जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए.

जब सिंह से पूछा गया कि क्या 2025 दोनों सुपरस्टार्स के लिए कैसा रहेगा, तो उन्होंने कहा, 'शाहरुख खान का समय तो ठीक चल रहा है. सलमान खान के लिए ये समय लगता है खराब है, 2025, 2026, 2027, सब खराब चल रहा है. दोनों में एक समानता है. 

शाहरुख खान और सलमान खान की भविष्यवाणी 

दोनों सितारों के बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा, 'सलमान को बहुत बड़ी बीमारी हो जाएगी, हम इसका नाम भी नहीं लेते. सलमान और शाहरुख खान का निधन एक ही साल में होगा. 67 साल की उम्र में वे दुनिया छोड़ देंगे.'

जब उनसे पूछा गया कि क्या सलमान को पहले से ही बीमारी है, तो सिंह ने कहा, 'कुंडली में तो दिखता है के इनको है. अब उनके जीवन काल में यह होना ही है हर हालात में. इलाज योग्य बीमारी नहीं है. सलमान साहब का जो आखिरी समय है वो बहुत बुरा है.'

ज्योतिषी की भविष्यवाणी पर भड़के फैंस

खैर, नेटिजन्स भविष्यवाणियों से खुश नहीं हैं और वे ज्योतिषी की आलोचना कर रहे हैं. एक YouTuber ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'एक अच्छा ज्योतिषी कभी नहीं बताता कि कोई व्यक्ति कब मरेगा - भयानक.' दूसरे नेटिजेस ने लिखा, 'मेरे दादा ज्योतिषी थे, ज्योतिषी का पहला नियम है कि कभी भी किसी व्यक्ति की मृत्यु के बारे में न बताएं. यह अजीब है कि सुशील कुमार हर पॉडकास्ट पर बता रहे हैं.' एक और ने कहा, 'हे भगवान, वह सलमान खान और शाहरुख खान की ऐसी दिल दहला देने वाली खबर की भविष्यवाणी कैसे कर सकते हैं.'