menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का चढ़ा सुरूर! 75 साल के गावस्कर और 61 साल के सिद्धू के डांस में ऐसा क्या कि Video हुए वायरल

ICC Champion Trophy 2025: रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. इसी बीच भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू का वीडियो वायरल हो रहा है.

princy
Edited By: Princy Sharma
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का चढ़ा सुरूर! 75 साल के गावस्कर और 61 साल के सिद्धू के डांस में ऐसा क्या कि Video हुए वायरल
Courtesy: Twitter

Sunil Gavaskar-Navjot Singh Sidhu Dance: रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया के जीतने के बाद भारत से सभी लोग खुशी से झूम उठे हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो कर भारतीय टीम को बधाई दे रहा है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू का वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में सुनील गावस्कर बच्चों की तरह खुशी से डांस करते हुए दिखाई दे रहै हैं. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू मैदान पर हार्दिक पांड्या के साथ भांगड़ा कर रहे हैं.  अब 75 वर्षीय गावस्कर का जोशीला डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और क्रिकेट फैंस के दिलों पर छा गया. सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. 

'बेहतरीन जश्नों में से एक'

वीडियो को ऑनलाइन काफी प्रतिक्रियाएं मिलीं. कुछ फैंस ने इसे सबसे बेहतरीन जश्नों में से एक कहा, जबकि अन्य ने सिद्धू की भागीदारी को पसंद किया. कई लोगों ने एक कठिन टूर्नामेंट के बाद पांड्या के बेफिक्र और खुशमिजाज स्वभाव की भी सराहना की.

सुनील गावस्कर ने उस टीम के सदस्य थे, जिसने कपिल देव की अगुवाई में भारत को पहली बार ICC चैंपियनशिप (1983 विश्व कप) जीता था. इसके अलावा, उन्होंने 1985 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली टीम की कप्तानी की.

IND VS NZ मैच 

खेल की बात करें तो, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. माइकल ब्रेसवेल और डेरिल मिशेल के अर्धशतकों के बाद, ब्लैक कैप्स ने 251/7 का स्कोर बनाया. इससे पहले, रचिन रवींद्र ने 29 गेंदों में 37 रन बनाकर 2000 के चैंपियन को पावरप्ले में बढ़त दिलाई. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दोनों ने दो-दो विकेट लिए.

रोहित शर्मा की शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी की वजह से भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की. फाइनल के दौरान 83 गेंदों में 76 रन बनाने के बाद, रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) चुना गया. केएल राहुल (34), हार्दिक (18), अक्षर पटेल (29) और श्रेयस अय्यर (48) ने सुनिश्चित किया कि मेन इन ब्लू छह गेंद शेष रहते फिनिश लाइन पार कर जाए.