menu-icon
India Daily

Aryan Khan New Project: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बाद फिर धमाने मचाने वाले हैं शाहरुख के लाडले आर्यन खान? जानें क्या होगा नया प्रोजेक्ट

Aryan Khan New Project: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू डायरेक्टोरियल सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने नेटफ्लिक्स पर धूम मचा दी है. इस सीरीज को फैंस ने खूब पसंद किया है. 18 सितंबर 2025 को रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा है. अब खबरें हैं कि आर्यन सुपरहीरो की दुनिया में कूदने वाले हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर है कि वे राज कॉमिक्स के आइकॉनिक कैरेक्टर्स पर आधारित बॉलीवुड सुपरहीरो यूनिवर्स डायरेक्ट करेंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aryan Khan New Project
Courtesy: social media

Aryan Khan New Project: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू डायरेक्टोरियल सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने नेटफ्लिक्स पर धूम मचा दी है. इस सीरीज को फैंस ने खूब पसंद किया है. 18 सितंबर 2025 को रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा है. गौरी खान के प्रोडक्शन में बनी इस कहानी में लक्ष्य, बॉबी देओल, सहर बंबा, राघव जूयल, मोना सिंह और अन्या सिंह जैसे सितारे थे. रियाद के जॉय फोरम में सलमान खान ने भी आर्यन के डायरेक्शन की तारीफ की.

अब खबरें हैं कि आर्यन सुपरहीरो की दुनिया में कूदने वाले हैं. सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर है कि वे राज कॉमिक्स के आइकॉनिक कैरेक्टर्स पर आधारित बॉलीवुड सुपरहीरो यूनिवर्स डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली फिल्म 'सुपर कमांडो ध्रुवा' पर बनेगी, जिसमें लक्ष्य फिर से लीड रोल में नजर आ सकते हैं. दूसरी फिल्म डोगा पर केंद्रित होगी, जिसकी स्क्रिप्टिंग और कास्टिंग चल रही है.

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बाद फिर धमाने मचाने वाले हैं आर्यन खान?

राज कॉमिक्स के मालिक गुप्ता ब्रदर्स के साथ कॉलेबोरेशन की बात चल रही है. एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट किया, 'अपडेट: आरसी कॉमिक यूनिवर्स की पहली मूवी सुपर कमांडो ध्रुवा पर बनेगी. आर्यन खान x लक्ष्य फिर साथ. जनवरी 2026 में ऐलान, फरवरी में शूटिंग शुरू, दिसंबर रिलीज की प्लानिंग.' पोस्ट में आगे कहा गया कि फिलहाल दो फिल्में फाइनल हैं.

2026 के आखिर तक शुरू हो सकती है शूटिंग!

शूटिंग 2026 के आखिर तक शुरू हो सकती है. लेकिन उन्होंने आर्यन या लक्ष्य के इन्वॉल्वमेंट की पुष्टि नहीं की. यह अफवाहें एक यूट्यूब कमेंट से शुरू हुईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. फैंस एक्साइटेड हैं, क्योंकि यह भारतीय पॉप कल्चर को नई जिंदगी दे सकता है. आर्यन का यह कदम उनकी डेब्यू सक्सेस के बाद बड़ा धमाका साबित हो सकता है.