Arjun Kapoor Injured: सैफ अली खान के बाद अब बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' के सेट पर शूटिंग करते हुए बेहोश हो गए है. जी हां फिल्म के सेट पर एक्टर के साथ यह हादसा हुआ है.
सैफ के बाद अर्जुन कपूर के साथ हुआ बड़ा हादसा
मुंबई में 'मेरे हसबैंड की बीवी' के सेट पर अर्जुन कपूर और मुदस्सर अज़ीज़ घायल हो गए. वे रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर और निर्माता जैकी भगनानी के साथ रॉयल पाम्स के इंपीरियल पैलेस में शूटिंग कर रहे थे, तभी छत गिर गई. एक गाने की शूटिंग हो रही थी. कोरियोग्राफर विजय गांगुली और डीओपी मनु आनंद भी घायल हो गए.
एक्टर के ऊपर गिरी छत
मुंबई के रॉयल पाम्स में इंपीरियल पैलेस में एक गाने की शूटिंग के दौरान अपकमिंग फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी के डायरेक्टर अर्जुन कपूर और मुदस्सर घायल हो गए. उनके साथ, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी भी सेट पर थे.
'मेरे हसबैंड की बीवी' के गाने की शूटिंग के दौरान गिरी छत
ईटाइम्स को खबर की पुष्टि करते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अशोक दुबे ने बताया, “यह गाना रॉयल पाम्स में इंपीरियल पैलेस में शूट किया जा रहा था, तभी लोकेशन की छत गिर गई, जिससे अर्जुन कपूर, जैकी भगनानी और मुदस्सर घायल हो गए. बता दें कि यह लोकेशन काफी समय से पुरानी थी, इसलिए साउंड के कारण सेट हिलने लगा, जिससे सेट के कुछ हिस्से भी गिर गए.”
शॉट लेते समय अचानक गिरी छत
गाने के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने कहा, "हम एक गाने की शूटिंग कर रहे थे और पहला दिन अच्छा रहा. दूसरे दिन शाम 6 बजे तक सब कुछ ठीक चल रहा था, जब हम शॉट ले रहे थे. हम मॉनिटर पर थे, तभी अचानक छत गिर गई. सौभाग्य से, यह कई हिस्सों में गिरी और हमारे पास बचाव के लिए एक गड्ढा था. अगर पूरी छत हम पर गिरती, तो यह काफी खतरनाक हो सकता था, लेकिन फिर भी कई लोग घायल हो गए.