Azaad Box Office Collection Day 1: निर्देशक अभिषेक कपूर की नई फिल्म पीरियड ड्रामा आज़ाद ने बॉक्स ऑफ़िस पर ठंडी ओपनिंग की. इस फिल्म को अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अभिनय की शुरुआत की है. निर्देशक कपूर ने पहले फ़िल्म काई पो चे में सुशांत सिंह राजपूत और फ़िल्म केदारनाथ में सारा अली खान जैसे नए कलाकारों को ‘लॉन्च’ किया था. हालांकि ये दोनों फ़िल्में हिट साबित हुईं, लेकिन आज़ाद ने पहले दिन काफी निराशाजनक कलेक्शन किया है.
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' की हुई ठंडी शुरुआत
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार आज़ाद ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये कमाए. पूरे दिन फिल्म ने खराब ऑक्यूपेंसी दर दर्ज की. सुबह के शो में सिर्फ़ 5% की ऑक्यूपेंसी दर दर्ज की गई, जबकि रात के शो में 26% ऑक्यूपेंसी देखी गई. फिल्म का जमकर प्रचार किया गया, जिसमें दोनों युवा अभिनेताओं को देश भर में कई कार्यक्रमों में ले जाया गया. उनके शानदार परिवार के सदस्य भी इसमें शामिल हुए. राशा थडानी अपने अभिनय की शुरुआत की घोषणा से पहले से ही पपराज़ी की पसंदीदा रही हैं.
पहले दिन का कलेक्शन रहा सिर्फ इतना
रिपोर्ट के मुताबिक ‘आजाद’ ने रिलीज के पहले दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. तुलना करें तो, काई पो चे ने अपने पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये, अपने पहले हफ्ते में 18 करोड़ रुपये और अपने घरेलू रन के दौरान लगभग 50 करोड़ रुपये कमाए. यह सब 2013 में हुआ था.
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, पांच साल बाद रिलीज़ हुई केदारनाथ ने पहले दिन 6.8 करोड़ रुपये, अपने पहले हफ्ते में 27 करोड़ रुपये और कुल मिलाकर 66 करोड़ रुपये कमाए. कपूर की आखिरी फिल्म आयुष्मान खुराना अभिनीत चंडीगढ़ करे आशिकी थी, जिसे 3.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.
आज़ाद फ़िल्म निर्माता की अब तक की सबसे कम कमाई वाली पहली फ़िल्म है और स्टार-किड्स राशा और अमान के लिए एक खराब शुरुआत है. फ़िल्म ने कंगना रनौत की इमरजेंसी के साथ शुरुआत की, जिसने 2.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बेहतर परफॉर्म किया. बता दें कि आजाद फिल्म 2 करोड़ की ओपनिंग भी नहीं कर पाई है. अब देखना होगा कि फिल्म वीकेंड पर कितना कलेक्शन कर पाती है.