menu-icon
India Daily

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान केस में नया अपडेट, मध्य प्रदेश में दबोचा गया एक संदिग्ध

रेलवे सुरक्षा बल ने सैफ अली खान चाकू घोंपने के मामले में मध्य प्रदेश में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saif Ali Khan Attack
Courtesy: social media

Saif Ali Khan Attack: 16 जनवरी की रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के बाद पुलिस लगातार इस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस ने अब एक संदिग्ध को मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया है. रेलवे सुरक्षा बल ने सैफ अली खान चाकू घोंपने के मामले में मध्य प्रदेश में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. 

 मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को लिया गया हिरासत में

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रेलवे पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जो एक्टिर की बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज में कैद संदिग्ध से मिलता जुलता है.

अभी तक आरोपी का पता नहीं लगा पाई पुलिस

पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि क्या यह व्यक्ति वही आरोपी है जिसने बॉलीवुड अभिनेता पर चाकू से हमला किया था. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि क्या यह वही व्यक्ति है जिसने बॉलीवुड अभिनेता पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में चाकू से हमला किया था. 

छह बार चाकू से किया था वार

बता दें कि आरोपी ने सैफ अली खान पर कम से कम छह बार चाकू से वार किया था, जबकि अभिनेता ने अपने परिवार की रक्षा के लिए उस लुटेरे का सामना किया. एक्टर को कई चोटें आईं, जिसमें एक घाव ऐसा भी था जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई. सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया. लंबी सर्जरी के बाद, डॉक्टरों ने कहा कि वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. 

आरोपी ने की थी 1 करोड़ की मांग

उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों में से एक ने कहा कि अगर चाकू उनकी पीठ में 2 मिमी और अंदर घुस जाता तो उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग सकती थी. पुलिस का दावा है कि चोर का एकमात्र उद्देश्य चोरी करना था. सैफ अली खान के बेटे जेह की नानी ने भी पुलिस को बताया कि घुसपैठिए ने 1 करोड़ की मांग की थी.

माना जा रहा है कि आरोपी 40 साल का है और उसे सैफ अली खान की 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए देखा गया. वहीं अब क्राइम ब्रांच ने दादर में एक मोबाइल शॉप से ​​सीसीटीवी फुटेज भी निकाली, जहां कथित संदिग्ध अभिनेता सैफ अली खान को उनके अपार्टमेंट में चाकू मारने के बाद इयरफोन खरीदते हुए गया था.