menu-icon
India Daily

12 साल बाद अपनी पत्नी से तलाक ले रहा है टीवी का ये एक्टर! क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई?

Arjun Bijlani Divorce: अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिससे फैंस में अफवाहें फैल गईं कि वह पत्नी नेहा स्वामी से अलग हो रहे हैं. लेकिन असलियत यह है कि वीडियो उनका नया रियलिटी शो राइज एंड फॉल के प्रमोशन का हिस्सा है. जानें पूरी कहानी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Arjun Bijlani Divorce
Courtesy: Social Media

Arjun Bijlani Divorce: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी हमेशा से अपनी प्रोफेशनल उपलब्धियों के साथ-साथ अपनी पत्नी नेहा स्वामी के साथ रिश्तों की वजह से भी चर्चा में रहे हैं. हालांकि, हाल ही में अर्जुन के साझा किए गए एक भावुक वीडियो ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है. इस वीडियो में उन्होंने 'कठिन निर्णय' का जिक्र किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी निजी जिंदगी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं हैं.

अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी की शादी को 12 साल हो चुके हैं और दोनों का एक बेटा भी है. ऐसे में जब उन्होंने वीडियो में परिस्थितियों के कारण 'एक अलग रास्ता अपनाने' की बात कही, तो फैंस को लगा कि शायद वह पत्नी नेहा से अलग होने का संकेत दे रहे हैं. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, हकीकत इससे बिल्कुल अलग है.

क्या है अर्जुन बिजलानी के वीडियो का सच?

कुछ ही घंटों बाद ‘सास बहू साज़िश’ नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने खुलासा किया कि अर्जुन बिजलानी वास्तव में अशनीर ग्रोवर के नए रियलिटी शो राइज एंड फ़ॉल का हिस्सा बनने जा रहे हैं. यह शो MX प्लेयर पर प्रसारित होगा. दरअसल, अर्जुन का यह रहस्यमयी वीडियो शो के प्रमोशन का हिस्सा था, जिसे एक नए सोशल मीडिया पीआर कैंपेन के तहत रिलीज़ किया गया.

अर्जुन का भावुक संदेश

21 अगस्त 2025 की सुबह पोस्ट किए गए वीडियो में अर्जुन ने कहा, 'जब भी मेरी जिंदगी में कुछ होता है, मैं हमेशा आपके साथ साझा करता हूं. और मैंने सोचा कि मैं इसे आपके साथ साझा करूं क्योंकि इस समय बहुत कुछ चल रहा है. सबसे पहले, मैं आपको मेरे और मेरे परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. और आप सभी जानते हैं कि मेरा परिवार मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण है, खासकर मेरी पत्नी और बच्चे. वे हमेशा मेरे साथ रहे हैं. मेरे हर उतार-चढ़ाव में वे मेरे साथ रहे हैं. लेकिन, परिस्थितियों के कारण, मुझे एक अलग रास्ता अपनाना पड़ा. और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा करूंगा.'

उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन मैंने सोचा कि इससे पहले कि आप इसके बारे में कहीं और सुनें, मैं इसे आपके साथ साझा कर दूं. कभी-कभी ज़िंदगी की परिस्थितियां आपको कठिन निर्णय लेने पर मजबूर कर देती हैं. और यह मेरे द्वारा लिए गए सबसे कठिन निर्णयों में से एक है. और ऐसा ही हो. हमेशा मौजूद रहने के लिए धन्यवाद. मैं मीडिया से भी अनुरोध करता हूं कि वे किसी भी चीज़ पर अटकलें न लगाएं. मैं जल्द ही आपके साथ सब कुछ स्पष्ट कर दूंगा. धन्यवाद.'