Arjun Bijlani Divorce: पिछले कुछ दिनों से टीवी के मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी लगातार चर्चा में थे. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो ने फैंस के बीच कयासों का दौर शुरू कर दिया था. किसी को लगा कि वह सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो किसी को यह भ्रम हो गया कि वह पत्नी नेहा स्वामी से अलग हो रहे हैं. अब खुद अर्जुन ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए एक खूबसूरत और भावुक वीडियो साझा किया है.
अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह अपनी पत्नी नेहा स्वामी के साथ रोमांटिक पलों को साझा करते नजर आ रहे थे. वीडियो की शुरुआत में अर्जुन दिल के आकार वाले गुब्बारों के साथ नेहा को निहारते दिखाई देते हैं. इसके बाद वह उन्हें गले लगाते हैं, किस करते हैं और अपनी शादी के कुछ अनदेखे पलों की झलक दिखाते हैं.
वीडियो में दोनों एक-दूसरे की बाहों में नाचते नजर आते हैं और अर्जुन नेहा को गुलाब भी भेंट करते हैं. इस भावुक वीडियो को साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'पिछले वीडियो में मैंने जो भी कहा, मेरा मतलब था. लेकिन मैंने कहा था कि अटकलें मत लगाओ, इसलिए मैं साफ़ कर दूं कि न तो मैं बिग बॉस कर रहा हूं और न ही तलाक ले रहा हूं... बस यहां RISE करने आया हूं. सोमवार को इस जगह पर नजर रखें!'
Also Read
- Jammu Weather: जम्मू-कश्मीर में अगले 48 घंटे खतरनाक! भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के आसार, अलर्ट जारी
- Deepika Padukone की बेटी दुआ का फैन से चोरी छिपे बनाया वीडियो, फिर क्या हुआ जो करना पड़ा डिलीट!
- HAL को भारत ने दिया 120 तेजस Mk2 फाइटर जेट्स का ऑर्डर, जो इन बड़े विमानों को भी करेगा रिप्लेस, जानें क्या है इसकी खासियत
अर्जुन के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली. कई लोग पिछले कुछ दिनों से उनकी पोस्ट को लेकर तनाव में थे. एक फैन ने लिखा, 'भाई, पब्लिक टेंशन में 2 दिन से घूम रही है!! ना ठीक से सो रही है, ना ठीक से खाना खा रहे हैं... धन्य रहें.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'फैंस होने के नाते, हम हमेशा आपको सही जगह पर देखना चाहते हैं जहां आपकी प्रतिभा और आकर्षण का जश्न मनाया जाए... न कि ऐसे शो या प्रोमो में जो आपकी छवि बदलने की कोशिश करते हैं.'
कुछ फैंस ने यह भी लिखा कि उन्हें पहले से ही यकीन था कि अर्जुन और नेहा अलग नहीं होंगे. एक फैन ने कहा, 'हमें पता था चाहे कुछ हो जाए, आप तलाक की सोच भी नहीं सकते... आप दोनों खुश रहें.'