Sshura Khan Pregnancy Rumors: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान एक बार फिर प्रेग्नेंसी की अफवाहों के चलते सुर्खियों में हैं. उन्हें मुंबई में एक मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर देखा गया. दिसंबर 2023 में शादी करने वाले इस कपल को हाथों में हाथ डाले घूमते हुए देखा गया. वे कम प्रोफ़ाइल रखने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि इस दौरान दोनों शांत दिख रहे थे, लेकिन उनके हाव-भाव से पता चल रहा था कि वे ध्यान से बचने की कोशिश कर रहे थे.
57 साल की उम्र में दोबारा पापा बनेंगे सलमान खान के भाई अरबाज खान?
अफवाहें तब और तेज हो गईं जब इस कपल को मुंबई में एक क्लिनिक से बाहर निकलते हुए देखा गया और उन्होंने पैपराज़ी से बचने की कोशिश की. अरबाज और शूरा एक-दूसरे का हाथ थामे हुए चल रहे थे, अरबाज उन्हें रास्ता बताते हुए भी दिख रहे थे. शूरा ने ब्लैक कलर की लेगिंग के साथ एक ओवरसाइज वाइट शर्ट पहनी थी, जिसे स्नीकर्स और सनग्लासेस के साथ पेयर किया था. एक ऐसा आउटफिट जिसने यूजर्स का ध्यान खींचा, जिनमें से कई ने अनुमान लगाया कि वह शायद अपना बेबी बंप छिपा रही हैं.
पिंकविला द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अरबाज आगे चल रहे हैं, जबकि शूरा उनके पीछे चल रही हैं. पैपराज़ी ने सबसे पहले शूरा को देखा और फिर अरबाज को इशारा किया. इस कपल को पहले भी ऐसी अटकलों का सामना करना पड़ा है और दिसंबर 2024 में प्रेग्नेंसी की अफवाह भी उड़ी थी, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हाल ही में एक रिपोर्ट में प्रेग्नेंसी की अफवाहों को खारिज करते हुए दावा किया गया कि कपल किसी हेल्थ की वजह से क्लिनिक गया था. हालांकि कपल ने अभी तक इस मामले पर बात नहीं की है.
अरबाज-शूरा की तरफ से नहीं आई कोई कंफर्मेशन
बता दें कि ग्लैमर की दुनिया की एक प्रमुख हस्ती शूरा खान ने रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा जैसे बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है. वह अरबाज से उनकी फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर मिलीं और जल्द ही उनके बीच रोमांटिक रिश्ते बन गए. यह कपल 24 दिसंबर, 2023 को आखिरकार शादी करने से पहले एक साल से अधिक समय तक डेटिंग करता रहा. इससे पहले अरबाज ने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से शादी की और 18 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया और मई 2017 में उन्होंने अपना तलाक फाइनल कर लिया.