57 साल की उम्र में पिता बनने वाले हैं अरबाज खान, शूरा खान की प्रेग्नेंसी खबरों पर तोड़ी चुप्पी
Sshura Khan Pregnancy: अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. हाल ही में शूरा को मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर बेबी बंप के साथ देखा गया था, जिसके बाद अटकलें तेज हो गई थीं. अब अरबाज ने अपने एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की है.

Sshura Khan Pregnancy: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. हाल ही में शूरा को मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर बेबी बंप के साथ देखा गया था, जिसके बाद अटकलें तेज हो गई थीं. अब अरबाज ने अपने एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की है. उन्होंने इस खबर पर खुशी जताई और इसे अपने जीवन का रोमांचक पल बताया.
अरबाज ने कहा, 'हां, यह सच है. मैं इस खबर से इनकार नहीं कर रहा. मेरा परिवार इसे जानता है, और लोग भी अब समझ गए हैं. यह हमारे लिए बेहद रोमांचक समय है. हम खुश और उत्साहित हैं. हम अपने जीवन में इस नए मेहमान का स्वागत करने को तैयार हैं.' शूरा के साथ यह उनका पहला बच्चा होगा.
दोबारा पिता बनने वाले हैं अरबाज खान
56 साल के अरबाज ने दोबारा पिता बनने के बारे में कहा, 'हर कोई थोड़ा नर्वस होता है. मेरे लिए यह एक नया एहसास है. मैं उत्साहित और खुश हूं. यह जिम्मेदारी और खुशी का मिश्रण है. मुझे यह बहुत पसंद आ रहा है.' उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता अपने बच्चे के लिए हमेशा मौजूद रहना और प्यार व देखभाल देना है.
अरबाज और शूरा ने 24 दिसंबर 2023 को मुंबई में अरबाज की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर निकाह किया. यह अंतरंग समारोह करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में हुआ. अरबाज ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर लिखा, 'हम अपने प्रियजनों के बीच प्यार और साथ की नई शुरुआत कर रहे हैं. आप सभी के आशीर्वाद चाहिए.' उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
मलाइका अरोड़ा से हुई पहली शादी
अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी. दोनों का 2016 में अलगाव हुआ और 2017 में तलाक हो गया. उनका एक बेटा अरहान खान है, जो अब 22 साल का है. अरबाज ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वह इस नए सफर के लिए तैयार हैं और इसे एक खूबसूरत जिम्मेदारी मानते हैं.
शूरा की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाइयां देना शुरू कर दिया. कई लोग इस जोड़े के लिए खुशी जता रहे हैं और उनके नए सफर की कामना कर रहे हैं. अरबाज और शूरा की जोड़ी को उनके सादगी भरे रिश्ते के लिए भी पसंद किया जाता है.
Also Read
- ट्रंप की वापसी और भारत का बदलता भरोसा, क्या अमेरिका-भारत संबंधों में आएगी दरार? वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दी चेतावनी
- हिंदुस्तान के बिना अमेरिका का ग्रेट बनना असंभव..., ट्रंप को किसने दे दी चेतावनी, बताया- US के लिए कितना महत्वपूर्ण हैं भारत
- भारत से रिश्ते सुधारने की फिराक में चीन, आ रहें वहां के खास मंत्री, पीएम मोदी के दौरे पर हो सकता है बड़ा समझौता