बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र के अचानक निधन ने न सिर्फ उनके लाखों फैंस को सदमे में डाल दिया है, बल्कि एक बड़ी फिल्म प्रोजेक्ट को भी हमेशा के लिए खत्म कर दिया. डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कन्फर्म किया है कि धर्मेंद्र के बिना 'अपने 2' कभी नहीं बनेगी. यह सीक्वल, जो देओल परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ लाने वाला था, अब सिर्फ एक अधूरी याद बनकर रह गई.
89 साल के धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर 2025 को मुंबई में लंबी बीमारी के बाद हो गया. कुछ दिनों पहले ही उन्हें मुंबई के ब्रेच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था, लेकिन घर पर उनकी हालत बिगड़ गई. अनिल शर्मा, जिन्होंने 2007 की सुपरहिट फिल्म 'अपने' का निर्देशन किया था, ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दुखी आवाज में कहा- 'अपने तो अपनों के बिना नहीं हो सकती. धर्म जी के बिना सीक्वल बनाना नामुमकिन है. सब कुछ ट्रैक पर था, स्क्रिप्ट रेडी थी, लेकिन वो हमें छोड़कर चले गए. कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं. उनके बिना यह फिल्म संभव नहीं.'
'अपने' में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल ने पिता-पुत्रों की भावुक कहानी निभाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी थी. सीक्वल में भी यही फैमिली थी, लेकिन अब यह प्रोजेक्ट रुक गया. अनिल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग की तैयारी चल रही थी, लेकिन अब सब कुछ बंद. धर्मेंद्र की आखिरी रिलीज अब 'इक्कीस' होगी. इसमें वे परमवीर चक्र विजेता कर्नल अरुण खेतारपाल की जिंदगी पर आधारित रोल में हैं.
धर्मेंद्र ने हाल ही में इसके प्रमोशन में हिस्सा लिया था. धर्मेंद्र का जाना बॉलीवुड के लिए एक दौर का अंत है. 'शोले', 'सत्याग्रह', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' समेत कई हिट फिल्मों से उन्होंने लाखों-करोड़ों दिल जीते. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस क्रिमेटोरियम में हुआ, जहां बॉलीवुड के दिग्गज पहुंचे.