इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने 98वें अकादमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट में जगह बना ली है. फिल्म को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगरी में दुनिया की टॉप 35 फिल्मों में चुना गया है. अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म भगवान नरसिंह के महावतार की कहानी को भव्य एनिमेशन के साथ पर्दे पर लेकर आई थी.
जुलाई 2025 में रिलीज होते ही फिल्म ने तहलका मचा दिया था. महज कुछ हफ्तों में इसने वर्ल्डवाइड 325 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली और भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई. ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में 'महावतार नरसिम्हा' का नाम हॉलीवुड की दिग्गज फिल्मों के साथ जुड़ गया है. इस लिस्ट में डिज़्नी की ज़ूटोपिया 2, के-पॉप डेमन हंटर्स, डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल जैसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय फिल्में भी शामिल हैं. कुल 34 फिल्में इस रेस में हैं, जिनमें से सिर्फ 5 को फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा.
ऑस्कर नियम के मुताबिक बेस्ट एनिमेटेड फीचर के लिए फिल्म की लंबाई 40 मिनट से ज्यादा होनी चाहिए और कम से कम 75% हिस्सा एनिमेशन का होना चाहिए. 'महावतार नरसिम्हा' इन सभी शर्तों पर पूरी तरह खरी उतरी. फिल्म की कामयाबी का सबसे बड़ा कारण उसकी शानदार विजुअल्स, दमदार स्टोरीटेलिंग और भारतीय माइथोलॉजी को ग्लोबल लेवल पर पेश करने का तरीका रहा. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया.
अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या जनवरी 2026 में होने वाले फाइनल नॉमिनेशन में यह फिल्म जगह बना पाएगी? अगर ऐसा हुआ तो यह भारत की पहली एनिमेटेड फिल्म होगी जो ऑस्कर नॉमिनेशन तक पहुंचेगी. फिल्म के डायरेक्टर अश्विन कुमार ने खुशी जताते हुए कहा, 'यह सिर्फ हमारी टीम की नहीं, पूरे भारतीय एनिमेशन इंडस्ट्री की जीत है. हमारा सपना था कि भारतीय कहानियां दुनिया के सबसे बड़े मंच पर जाएं. आज वो सपना एक कदम और करीब आ गया.'