menu-icon
India Daily

Anushka Sharma and Virat Kohli: रिटायरमेंट के तुरंत बाद कहां रवाना हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा?

Anushka Sharma and Virat Kohli: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, जिसके कुछ ही मिनटों बाद उन्हें उनकी पत्नी, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Anushka Sharma and Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Anushka Sharma and Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, जिसके कुछ ही मिनटों बाद उन्हें उनकी पत्नी, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. कोहली ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने 14 साल के टेस्ट करियर को अलविदा कहा, जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया.

कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहने हुए मुझे 14 साल हो गए. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और जीवन भर साथ रहने वाले सबक सिखाए. सफेद कपड़ों में खेलना एक निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, और छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता, हमेशा मेरे साथ रहेंगे. यह आसान नहीं, लेकिन सही लगता है. मैं खेल और हर उस व्यक्ति का आभारी हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया. #269, साइनिंग ऑफ.'

विराट कोहली का शानदार टेस्ट करियर

कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनके सात दोहरे शतक किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक हैं. वह सचिन तेंदुलकर (51 शतक), राहुल द्रविड़ (36) और सुनील गावस्कर (34) के बाद भारत के चौथे सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं. कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी रहे, जिन्होंने 68 टेस्ट में 40 जीत हासिल कीं. 

हालांकि, पिछले दो सालों में कोहली का टेस्ट औसत 32.56 तक गिर गया, जो उनके चरम (2011-2019) के 55 के औसत से काफी कम है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में पर्थ में नाबाद शतक को छोड़कर, वह आठ पारियों में केवल 90 रन बना सके. जनवरी 2025 में सिडनी टेस्ट में भारत की हार के साथ सीरीज 3-1 से गंवाने के बाद कोहली ने संन्यास का फैसला लिया.

आईपीएल में कोहली का जलवा

कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सबसे बड़े सितारे हैं, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए 2008 से अब तक 8509 रन बनाए हैं. वह आईपीएल इतिहास में 8000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिसमें 8 शतक और 62 अर्द्धशतक शामिल हैं. 2016 में उन्होंने 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता, जो एक सीजन में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड है. 2024 में भी उन्होंने ऑरेंज कैप हासिल की थी. कोहली ने 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी की, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहे.