menu-icon
India Daily

70 की उम्र में जमकर पसीना बहाते हैं अनुपम खेर, पोस्ट शेयर कर खुद को बताया 'पोस्टर बॉय'

'द कश्मीर फाइल्स', 'तन्वी द ग्रेट' से हर किसी के दिल में छा जाने वाले एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी फिटनेस का उदाहरण देते हुए एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
anupam kher new instagram post
Courtesy: instagram

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र महज एक संख्या है. 70 साल की उम्र में भी वह फिटनेस और जोश के मामले में युवाओं को टक्कर दे रहे हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह जिम में कसरत करते नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर में उन्होंने अपनी मजबूत और टोन्ड पीठ को दिखाया, जो वेटेड पुल-डाउन वर्कआउट के दौरान ली गई थी. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. अनुपम खेर ने इस तस्वीर के साथ एक प्रेरणादायक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा- 'आप 70 की उम्र में भी #PosterBoy बन सकते हैं!!! क्योंकि आपको कभी नहीं पता कि आप कितने मजबूत हैं, जब तक कि मजबूत होना आपका एकमात्र विकल्प न हो.' 

उन्होंने अपने इस पोस्ट में #NoPhotoShop और #GoForIt जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया, जो उनकी मेहनत और आत्मविश्वास को दर्शाता है. इस पोस्ट ने न सिर्फ उनके फैंस को प्रेरित किया, बल्कि यह भी दिखाया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. 

अनुपम खेर ने दिखाई अपनी जिम की फोटो

इसके अलावा 24 अक्टूबर को अनुपम खेर ने एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने प्रकृति और शांति के महत्व को बताया. उन्होंने लिखा कि शांत और प्राकृतिक वातावरण में समय बिताने से उन्हें अपने भीतर की शांति को फिर से पाने में मदद मिलती है. यह उनके लिए तनाव से मुक्ति और मन-आत्मा को तरोताजा करने का एक जरिया है.

एक्टर ने खुद को बताया 'पोस्टर बॉय'

अनुपम खेर का यह नजरिया उनके संतुलित और सकारात्मक जीवन जीने के तरीके को दर्शाता है. अनुपम खेर न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी जिंदादिली और प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी लोगों के बीच खूब चर्चा में रहता है. उनकी यह तस्वीर और संदेश उन लोगों के लिए एक मिसाल है, जो उम्र को अपनी फिटनेस या सपनों के बीच आड़े आने देते हैं.