Women World Cup 2025 Bihar Assembly Elections 2025

'क्या क्या करना पड़ता है...', अनुपम खेर ने प्रभास की फिल्म के शूट से बताया मजेदार किस्सा, एक्टर ने वीडियो शेयर कर दिखाया नजारा

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि हैदराबाद में उनका ड्राइवर उन्हें शूटिंग लोकेशन के गलत साइड पर ले गया और अब उन्हें दीवार चढ़कर सही साइड पर जाना होगा.

Imran Khan claims
social media

Anupam Kher Prabhas Movie: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि हैदराबाद में उनका ड्राइवर उन्हें शूटिंग लोकेशन के गलत साइड पर ले गया और अब उन्हें दीवार चढ़कर सही साइड पर जाना होगा. उन्होंने लिखा, "हैदराबाद में प्रभास स्टारर अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरे ड्राइवर ने एडवेंचर करने का फैसला किया. जल्द ही हम एक जंगल जैसी जगह में पहुंच गए और फिर एक डेड एंड पर पहुंच गए."

अनुपम खेर ने प्रभास की फिल्म के शूट से बताया मजेदार किस्सा

अनुपम खेर इन दिनों हैदराबाद में प्रभास के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. शनिवार को दिग्गज अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका कार ड्राइवर उन्हें लोकेशन के गलत साइड पर ले गया और उनके चारों ओर जंगल है. इसलिए अब उन्हें लोकेशन तक पहुंचने के लिए दीवार पर चढ़ना होगा. अभिनेता ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "इस तरफ से उस तरफ! अपने 40 साल के सिनेमा के सफ़र में मैंने अलग-अलग तरीकों से अपने शूटिंग लोकेशन में प्रवेश किया है! लेकिन आज का दिन न केवल अनोखा था, बल्कि काफी कॉमेडी वाला भी था."

एक्टर ने लिखा- "हैदराबाद में प्रभास स्टारर अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग के दौरान मेरे ड्राइवर ने एडवेंचर करने का फैसला किया. जल्द ही हम एक जंगल जैसी जगह में पहुंच गए और फिर एक डेड एंड पर पहुंच गए. कार को रिवर्स नहीं किया जा सका! इसके बाद क्या हुआ, कृपया इसे यहां देखें.'

'क्या क्या करना पड़ता है...'

वीडियो में 70 साल के अभिनेता कहते हैं, "आज मेरा ड्राइवर यहां फिल्म की शूटिंग के लिए रास्ता भूल गया, देखो जंगल में ले आया. शूटिंग मेरी उस तरफ है." उन्होंने आगे कहा, "अब जो यूनिट के बाकी लोग हैं, वो मुझे जंगल से सीढ़ियों पर चढ़ाके लेके जाएंगे. क्या करना पड़ता है? सब लोग मेरे को लेने आए हैं, गाड़ी यहां अटक गई है."

'फौजी' में नजर आएंगे प्रभास?

यूजर्स ने अभिनेता के वीडियो पर कुछ मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक नेटिजन्स ने लिखा 'KKHH का सीन याद आ गया.' एक अन्य इंस्टाग्राम ने लिखा, "कुछ कुछ होता है, मैं सीढ़ियों वाला सीन याद आ गया सर आपका." एक और नेटिज़न्स ने टिप्पणी की, "अब मुझे पता चला कि आप यहां क्या कर रहे हैं सर. आपने अपनी पहली फिल्म में एक बूढ़े व्यक्ति का अभिनय किया था और अब आप इन सभी रोमांचों के साथ एक युवा व्यक्ति का अभिनय कर रहे हैं. जय हो." बता दें कि प्रभास और खेर हनु राघवपुडी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में साथ नजर आएंगे. हालांकि फिल्म का आधिकारिक टाइटल अभी तक घोषित नहीं किया गया है, लेकिन कथित तौर पर फिल्म का नाम 'फौजी' रखा गया है.

India Daily