Aneet Padda Birthday: अनीत पड्डा ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अहान पांडे के साथ मनाया 23वां जन्मदिन, वायरल हुआ सेलिब्रेशन वीडियो

बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री अनीत पड्डा ने 13 अक्टूबर को अपना 23वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उनके साथ उनके 'सैयारा' को-स्टार और रूमर्ड बॉयफ्रेंड अहान पांडे भी नजर आए. लंदन में हुए इस जन्मदिन के जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है.

social media
Antima Pal

Aneet Padda Birthday: बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री अनीत पड्डा ने 13 अक्टूबर को अपना 23वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उनके साथ उनके 'सैयारा' को-स्टार और रूमर्ड बॉयफ्रेंड अहान पांडे भी नजर आए. लंदन में हुए इस जन्मदिन के जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है.

वायरल वीडियो में अनीत एक शानदार केक काटती दिख रही हैं. इस दौरान अहान उनके बगल में खड़े होकर उन्हें केक खिलाते हैं, जबकि बैकग्राउंड में 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक बज रहा है. अनीत ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थीं, वहीं अहान भी अपने कूल लुक में जंच रहे थे. दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. इससे पहले अहान ने अपने सोशल मीडिया पर अनीत के साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद दोनों के रिश्ते की चर्चा और तेज हो गई. फैंस इस जोड़ी को पहले ही ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन पसंद कर रहे हैं.

जन्मदिन के इस वीडियो ने इन अटकलों को और हवा दे दी है. सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को देखकर उत्साहित हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'अनीत और अहान की जोड़ी कमाल की है, दोनों साथ में बहुत क्यूट लगते हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'सैयारा का जादू स्क्रीन के बाहर भी चल रहा है!' अनीत और अहान की आने वाली फिल्म 'सैयारा' को लेकर भी फैंस में काफी उत्साह है. इस रोमांटिक ड्रामा में दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी.

वायरल हुआ सेलिब्रेशन वीडियो

अनीत ने अपने अभिनय से पहले ही दर्शकों का ध्यान खींचा है और अहान भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. जन्मदिन के इस जश्न ने न केवल अनीत के फैंस को खुश किया है, बल्कि उनकी और अहान की जोड़ी को लेकर उत्सुकता भी बढ़ा दी है. फैंस अब 'सैयारा' के बाद दोनों को दूसरी फिल्म में साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.