menu-icon
India Daily

Entertainment: अरविंद त्रिवेदी नहीं ये एक्टर था रामानंद सागर की रामायण में रावण की भूमिका के लिए पहली पसंद

फिल्म आदिपुरुष की वजह से रामायण की एक बार फिर से जोर शोर से चर्चा हो रही है. रामानंद सागर द्वारा बनाई गई रामायण को जहां लोग आज तक नहीं भूले हैं, वहीं दूसरी तरफ आदिपुरुष की कहानी और किरदारों को लोग चाहकर भी नहीं अपना पा रहे हैं. इसी बीच बात उस शख्स की जो रामानंद सागर की रामायम में रावण के किरदार के लिए पहली पसंद था.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
Entertainment: अरविंद त्रिवेदी नहीं ये एक्टर था रामानंद सागर की रामायण में रावण की भूमिका के लिए पहली पसंद

Entertainment News: फिल्म आदिपुरुष की वजह से आजकल हर तरफ रामायण की चर्चा हो रही है. इस फिल्म की तुलना 1986 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाली रामानंद सागर की रामायण से भी की जा रही है. दरअस्ल रामानंद सागर की रामायण के एक-एक किरदार ने दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई थी कि उनके लिए अब उन भूमिकाओं में किसी और की छवि को अपना पाना मुश्किल हो रहा है, यही वजह है कि रामानंद सागर की रामायण देखने वाली ऑडियंस ने आदिपुरुष को सिरे से नकार दिया. खैर हम असल मुद्दे पर आते हैं. दरअसल हम आपको बताने वाले थे उस शख्स के बारे में जो रामानंद सागर की रामायण के उस किरदार की जो रावण की भूमिका के लिए पहली पसंद था.

पहले अमरीश पुरी को ऑफर हुआ था यह रोल

वो शख्स कोई और नहीं बल्की बॉलीवुड के नंवर वन विलेन अमरीश पुरी थे, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और न चाहते हुए भी उनके हाथ से यह रोल निकल गया और फिर अरविंद त्रिवेदी रामानंद सागर की रामायण में रावण की भूमिका निभाकर अमर हो गये. अमरीश पुरी को भले ही रामानंद सागर की रामायण में काम करने का अवसर न मिला हो लेकिन एक समय में अमरीश पुरी का जलवा कुछ ऐसा था लोग केवल अमरीश पुरी के नाम से ही फिल्म देखने जाते थे.

फिल्मों में आने से पहले क्या करते थे अमरीश

फिल्मों में आने से पहले अमरीश पुरी एक बीमा कंपनी में काम किया करते थे. बीमा कंपनी में काम करते समय पुरी की मुलाकात थिएटर डायरेक्टर और ड्रामा टीचर इब्राहिम अल्काजी से हुई थी, अल्काजी ने उन्हें थिएटर में अपनी किस्मत आजमाने को कहा था, जिसके बाद उन्होंने थिएटर ज्वॉइन कर लिया. थिएटर की दुनिया में अमरीश पुरी ने निर्देशकों को अपनी एक्टिंग का ऐसा लोहा मनवाया कि उन्हें जल्द ही साल 1970 में फिल्म प्रेम पुजारी से पहला ब्रेक मिल गया, इसके बाद अमरीश पुरी ने अपनी 22 साल की सरकारी नौकरी छोड़ने का फैसला किया.

दोनों पैरों में पहनते थे अलग-अलग साइज के जूते

जाते जाते अमरीश पुरी के बारे में आपको एक रोचक तथ्य बताते हैं. दरअसल अमरीश पुरी महज 5 फुट 10 इंच लंबे थे, लेकिन परदे पर वह हमेशा अपनी वास्तविक हाइट से लंबे नजर आते थे. उनके बारे में एक और दिलचस्प बात ये है कि वह अपने दोनों पैरों में अलग-अलग साइज का जूता पहनते थे. वह एक पैर में 11 नंबर और दूसरे पैर में 12 नंबर का जूता पहनते थे.