Gram Chikitsalay OTT Release: पॉपुलर शो पंचायत के निर्माता एक और कॉमेडी सीरीज़ लेकर आए हैं. आने वाले शो में अमोल पाराशर एक डॉक्टर की भूमिका में हैं. वायरल फीवर की लेटेस्ट सीरीज़ एक गांव में सेट है, लेकिन इस बार गांव की राजनीति के बजाय, यह दवा पर केंद्रित है. ग्राम चिकित्सालय इमोशल, कॉमेडी और दिलचस्प स्टोरी से भरा रहने का वादा करता है जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगा.
ओटीटी पर स्ट्रीम होगी अमोल पाराशर की ग्राम चिकित्सालय
ग्राम चिकित्सालय 9 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. वायरल फीवर ने सीरीज का ट्रेलर एक्स पर शेयर किया और लिखा 'स्वागत है भटकंडी के चिकित्सालय में जहां हंसी की खुराक भी है और दिल को छू लेने वाला ड्रामा भी.'
Swagat hai Bhatkandi ke chikitsalay mein jahan laughter ka dose bhi hai, aur heartfelt drama bhi 👨⚕️💙#GramChikitsalayOnPrime, New Series, May 9@PrimeVideoIN @StephenPoppins #RahulPandey #VaibhavSuman #ShreyaSrivastava @vijaykoshy @uncle_sherry @amolparashar @akansharanjan… pic.twitter.com/dB7maBZHT0
— The Viral Fever (@TheViralFever) April 30, 2025
ग्राम चिकित्सालय प्रभात नामक एक युवा डॉक्टर की कहानी है, जो एक प्रसिद्ध चिकित्सक बनने का सपना देखता है. हालांकि वह एक छोटे से गांव में एक उपेक्षित स्वास्थ्य केंद्र में नौकरी कर लेता है. जिसे वह शुरू में एक सरल कार्य मानता था, वह जल्दी ही एक चुनौतीपूर्ण अनुभव में बदल गया जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी. क्या प्रभात टूटी हुई स्वास्थ्य सेवा प्रणाली और पुरानी मानसिकता वाले ग्रामीणों को संभाल पाएगा या वह अपने पेशे को पूरी तरह से छोड़ने का फैसला करेगा?
ग्राम चिकित्सालय के बारे में सब कुछ
सीरीज में आनंदेश्वर द्विवेदी, अमोल पाराशर, आकाश मखीजाम, गरिमा विक्रांत सिंह, आकांशा रंजन कपूर, विनय पाठक, संतू कुमार, शक्ति कुमार, राकेश शर्मा, हरीश हरिऔध, अनिल पांडे और कार्तिकेय राज सहित अन्य शामिल हैं. ग्राम चिकित्सालय दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्मित, वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव द्वारा लिखित और राहुल पांडे द्वारा निर्देशित है.